रोमांचक मुकाबले में टीम ने जीती अपनी-अपनी मैच

पहले मैच में बूढ़ानाथ चैंपियन ने अंग सुपर किंग को तीन रन व दूसरे मैच में तिलकामांझी फाइटर ने बटेश्वर पलटन को एक विकेट से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:58 PM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में मंगलवार को दो मुकाबला खेला गया. पहले मैच में बूढ़ानाथ चैंपियन ने अंग सुपर किंग को तीन रन व दूसरे मैच में तिलकामांझी फाइटर ने बटेश्वर पलटन को एक विकेट से पराजित किया. पहले मुकाबले में अंग सुपर किंग के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बूढ़ानाथ चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में वीरू सिंह ने 50 व सादिक सद्दीकी ने 42 रनों का योगदान दिया. अंग सपर किंग की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने दो चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग सुपर किंग की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बना पायी. बल्लेबाजी में सूर्यवंश ने 47 व गुलशन ने 38 रनों का योगदान दिया. बूढ़ानाथ चैंपियन की ओर से गेंदबाजी में वीरू सिंह ने दो विकेट चटकाया. बूढ़ानाथ चैंपियन के वीरू को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद तिलकामांझी फाइटर को जीत मिली. बटेश्वर पलटन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 19.4 ओवर में दस विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में रक्षेंद्र रुद्रा ने 40 रन बनाया. जबकि शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे. तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में साकेत रंजन ने तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तीलकामांझी फाइटर की टीम ने नौ विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने 34 व सचिन कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में रिजवान ने तीन व अंकुश ने दो विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच साकेत रंजन को घोषित किया गया. आज होने वाले मैच – बुधवार का मैच त्रिलोकीनाथ टाइगर व बूढ़ानाथ चैंपियंस के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version