भागलपुर : तकनीकी खराबी से विद्युत शवदाह-गृह में शवों के अंतिम संस्कार का काम बंद है. शवों के अंतिम संस्कार करने आये लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गंगा में पानी बढ़ने और बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मंगलवार की देर रात से ही शवदाह-गृह में अंतिम संस्कार का काम बंद है. इसकी सूचना उप नगर आयुक्त को दी गयी. उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने बुडको के कार्यापालक अभियंता राजेश कुमार को इसकी जानकारी दी.
गुरुवार को मेयर और डिप्टी मेयर ने कहा कि इतनी जल्दी शवदाह-गृह में कैसे खराबी आयी, इसकी जांच करायी जायेगी. लाखों रुपये खर्च कर तैयार हुआ, लेकिन इतनी जल्दी कैसे खराब हो गया, यह जांच का विषय है. 16 जुलाई को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने इसे चालू करवाया था.
कार्यपालक अभियंता, बुडको राजेश कुमार ने कहा कि शवदाह-गृह के बंद होने की सूचना मुझे आज मिली थी. शवदाह गृह में लगे मीटर में खराबी आने से यह परेशानी हुई है. दो दिनों में इसे ठीक कर चालू करा दिया जायेगा. वहीं उप नगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण शवदाह गृह बंद होने की सूचना मुझे मंगलवार को मिली है. इसकी जानकारी बुडको के कार्यपालक अभियंता को दी. इसे जल्द ठीक करा लिया जायेगा.
posted by ashish jha