करंट लगने से किशोरी की मौत, दो घायल
शीपुर थानाक्षेत्र गोकुल माथुर के कृष्ण मोहन गोंड की पुत्री अनुष्का कुमारी (16) की मौत रविवार को करंट लगने से हो गयी.
पीरपैंती. इशीपुर थानाक्षेत्र गोकुल माथुर के कृष्ण मोहन गोंड की पुत्री अनुष्का कुमारी (16) की मौत रविवार को करंट लगने से हो गयी. उसे बचाने के क्रम में उसके दादा द्वारिका गोंड बुरी तरह व पड़ोस की चाची संध्या देवी आंशिक रूप से घायल हो गयी. उधर से गुजर रहे एसबीआई के सीएसपी संचालक धीरज पोद्दार ने मृतका व उसके दादा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनुष्का को मृत घोषित कर दिया व द्वारिका गोंड को भागलपुर रेफर कर दिया. इस बीच इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर के निर्देश पर अनि मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद बरारी घाट पर परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया. घरवालों ने पुलिस को बताया कि मृतका ब्रश करने घर के पीछे गयी थी, वहां उसके छज्जे का रॉड टूट कर नीचे गिरा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गयी. उसे बचाने गये उसके दादा करंट के प्रभाव में आ गये व दोनों को गिरते देख उन्हें बचाने गयी पड़ोस के अखिलेश गोंड की पत्नी संध्या देवी करंट के प्रभाव में आ गयी, लेकिन वहां किसी युवक ने होशियारी दिखा सूखे बांस से इनलोगों के हाथ पर प्रहार किया, जिससे उनका संपर्क बिजली से टूट गया व उनकी जान बच गयी. इशीपुर इंटरस्ट्रीय स्कूल में वर्ग 11 की छात्रा अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बोलेरो चोरी का दिया आवेदन, केस दर्ज
बिहपुर. थाना क्षेत्र वार्ड सात के बसंत गोस्वामी पिता गोगेश गोस्वामी ने बोलेरो चोरी का बिहपुर थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में बसंत ने लिखा है कि सफेद रंग की बोलेरो 21 मार्च 2022 को बिहपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया सोनवर्षा के गुलशन कुमार पिता सुरेश मंडल से सेकेंड हैंड खरीद कर खुद ही गाड़ी चला रहा हूं. रोज की तरह उक्त गाड़ी को बम काली मंदिर बिहपुर के बगल पश्चिम तरफ खाली पड़ी जमीन पर खड़ी की थी. जहां पूर्व से अन्य कई गाड़ियां खड़ी होती है. 25 मई की रात करीब 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने उनकी बोलेरो चोरी कर ली. सुबह जब वहां पहुंचा, तो गाड़ी नहीं देख परेशान हो गया. आसपास गाड़ी के बारे में पता किया, लेकिन बोलेरो का कही पता नहीं चल सका. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है