Bihar News: रात 12 बजे मेला देखने निकला था किशोर, सुबह 4 बजे फंदे से लटकता मिला शव
Bihar News: भागलपुर में एक किशोर रात में मेला देखने के लिए निकला था. सुबह जब किशोर की बहन उसके कमरे में गई तो उसने युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया. परिजनों ने बताया कि किशोर के मौसा ने एक दिन पहले घर पर उसकी पिटाई की थी.
Bihar News: भागलपुर के बड़ी खंजरपुर स्थित काली गोप लेन (तीन गड़िया गली) स्थित ननिहाल में रहने वाले 17 वर्षीय प्रिंस उर्फ फुलटुन का शव फंदे से लटका मिला. सोमवार सुबह 4 बजे बहन ने सबसे पहले शव देखा. जिसके बाद उसने चीखना शुरू कर दिया. देखते ही देखते घर और मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. बरारी पुलिस ने मृतक के पिता बांका जिला के रजौन स्थित संझा निवासी प्रमोद पासवान का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के लोगों ने मृतक के मौसा जीरो माइल निवासी अधिक पासवान के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
जमीन को लेकर परिवार में चल रहा विवाद
मृतक के पिता प्रमोद पासवान ने बताया कि वह पेशे से राज मिस्त्री हैं. ससुर के देहांत के बाद बड़ी खंजरपुर स्थित ससुराल में ही रहते हैं. उनकी बेटी कल्पना की शादी भी ननिहाल से सटे हुए घर में हुई है. साढ़ू अधिक पासवान के साथ ससुराल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप लगाया कि साढ़ू आये दिन शराब के नशे में मारपीट करता है. रविवार की शाम को भी अधिक पासवान उनके घर पहुंचकर मारपीट की थी. यह भी कहा कि पुलिस को बुलाकर उन लोगों के विरुद्ध ही शिकायत भी की थी. इससे प्रिंस काफी परेशान था. काफी समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुआ था. इसके बाद रात करीब 12 बजे प्रिंस के कुछ दोस्त उसके घर आये थे और उसे विसर्जन मेला देखने की बात कहकर उसे साथ ले गये थे.
भाइयों में सबसे छोटा था प्रिंस
सोमवार सुबह उनकी बेटी कल्पना बच्चे का दूध का बोतल ढूंढते हुए वहां पहुंची थी. जैसे ही उसने प्रिंस के कमरे का दरवाजा खोला तो पाया कि उसका शव गमछे के बने फंदे से लटक रहा है. इसके बाद वे लोग सभी जाग गये. प्रमोद पासवान ने बताया कि प्रिंस उनके तीन बच्चों में सबसे छोटा था और जिला स्कूल में इंटर में पढ़ाई कर रहा था. बड़ा बेटा अमित बाहर रहकर कमाता है. अधिक पासवान की पत्नी ने भी बताया कि उनका पति आये दिन शराब के नशे में उसके साथ भी मारपीट करता है.
इसे भी पढ़ें: भू-धारकों को मुआवजा भुगतान के लिए लौढ़िया खुर्द पंचायत भवन में लगाया गया शिविर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा मौत के कारण का खुलासा
इधर, बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. यह भी बताया कि पुलिस विभिन्न एंगल पर जांच कर रही है. यह पता कर रही है कि 12 बजे घर से निकलने के बाद तो प्रिंस का किसी से विवाद नहीं हुआ था.