भागलपुुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र में 14 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल मौजमा के पिंटू पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार की मौत इलाज के दौरान सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही मां सोनी देवी, भाई पीयूष व बहन सोनाली सहित अन्य परिजनों के चीख पुकार से आसपास के लोग दहल गया. ग्रामीण विपिन पासवान ने बताया कि प्रिंस मध्य विद्यालय मौजमाबाद ( बालक ) में वर्ग अष्टम का छात्र था. वह दो भाई व एक बहनों में सबसे बड़ा था. 14 जनवरी को प्रिंस अपने ग्रामीण मित्र रामजतन शर्मा का पुत्र गोलु कुमार के साथ उसके बहन के यहां से मकर संक्राति का दही- चूड़ा पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था. संध्या में भागलपुुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया था, जिसमें बाइक सवार दो लोगों में मौजमा के रामजतन शर्मा का पुत्र गोलू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल प्रिंस की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी है. पिता पिंटू पासवान ने बताया कि मंगलवार की रात पसराहा पुलिस सदर अस्पताल खगड़िया में शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है.
महिला चोर गैंग ने कपड़ा दुकान में की चोरी
पीरपैंती नगर पंचायत सुंदरपुर में मंगलवार को शाईक वस्त्रालय में चार महिलाएं खरीदारी के बहाने पहुंची थीं. दुकानदार को ड्रेस दिखाने के नाम पर उसे बातों में उलझा कर चोरी को अंजाम दिया. मौका पाकर महिलाएं चार सलवार सूट चुरा कर ले गयी. चोरी करने वाली महिलाओं की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. दुकानदार मो अहसान ने बताया कि महिलाओं ने दुकान में ड्रेस, स्वेटर और साड़ी के बारे में पूछा और वहां रखे कपड़ा देखने लगी. दुकान संचालक उन्हें कपड़े दिखाने लगा. उन्हें बातों में उलझा कर खरीदारी के लिए आयी महिलाओं ने चार सलवार सूट चुरा लिये. इन सलवार सूट को महिला चोर अपनी साड़ी में छिपाकर दुकान से खरीदारी किये बगैर निकल गयी. चोरी की घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. महिला चोर की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है