दुकान में छूटी चाबी, वापस देने के नाम पर मांगा पैसा, मारपीट

दुकान में छूटी चाबी, वापस देने के नाम पर मांगा पैसा, मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:04 AM

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप पान दुकानदार और डाला टेंपो चालक के बीच चाबी को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट हो गयी. कोतवाली थाना पहुंचे टेंपो चालक छेदी महतो ने बताया कि वह पान खाने के लिए चौक पर एक दुकान पर रुका था. वहां उसकी चाबी छूट गयी थी. वापस आने पर उन्होंने दुकानदार से चाबी मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया. जिस पर उन्होंने उसे पैसे देने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा दिया. इस पर दुकानदार ने तुरंत चाबी निकाल कर उसे दे दी. इसके बाद वह चाबी लेकर वापस जाने लगा. इसी बात पर पैसे देने को लेकर दुकानदार मुकेश चौरसिया ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. मामले में छेदी महतो ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है. वहीं दूसरी पक्ष की ओर से भी मामले में शिकायत की गयी है. पत्नी का फोटो वायरल करनेवाला आरोपित पति गिरफ्तार महिला थाना में कुछ दिन पूर्व एक महिला ने अपने यूपी के गाजीपुर के रहने वाले पति ओम प्रकाश कुशवाहा पर उनकी अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस की जांच में लगाये गये आरोपों की पुष्टि किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपित पति को भागलपुर बुलाया. जहां उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपित ओम प्रकाश कुशवाहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों के विवाद में वृद्धा को मारा चाकू, केस दर्ज औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोहल्ले में तीन दिन पूर्व बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई. मामले को लेकर फतेहपुर निवासी बच्चे की नानी बीबी जरीना ने मो सूर्या और उसकी बेटी पर विवाद को लेकर उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में इलाज करा वापस लौटने के बाद केस दर्ज कराने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version