रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को कचहरी चौक के समीप एक होटल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 10 उत्कृष्ट शिक्षकों को देश के विकास में योगदान के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो भेंट की गयी. मीडिया प्रभारी प्रो मिथिलेश सिन्हा ने बताया कि दो परियोजना का शुभारंभ किया गया. इसमें नि:शुल्क पुस्तकालय निर्माण की योजना का आरंभ हुआ. इसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में अलमारी व पुस्तक दिया गया. यह योजना रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष आरके झा, सचिव अशोक लोहिया आदि उपस्थित थे. प्रो अजय यादव बने नगर अध्यक्ष .अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रोफेसर अजय कुमार यादव को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यजीत यादव, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे. जीवन जागृति सोसायटी ने बांटी खाद्य सामग्री जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर की ओर से शनिवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. नाथनगर के लालूचक में चूड़ा, चीनी, नवजात बच्चों को दूध का पैकेट, बच्चों को चॉकलेट बांटा गया. अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस आपदा में फंसे हुए लोगों की मदद करना धर्म और मानवता का बड़ा काम है. 250लोगों के बीच खाने का पैकेट का वितरण किया गया. डॉ वीणा सिन्हा, डॉ रविशंकर, डॉ प्रसून, डॉ सतेंद्र ने आर्थिक सहयोग दिया. कार्यक्रम में संयोजक नीरज व पिंटू थे. इस मौके पर सचिव सोमेश यादव, महिला सदस्या रूपा साह, वकील, अभिषेक कुमार , तुलसी मंडल, मृत्युंजय, अखिलेश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है