Bhagalpur news निविदा निकाली, कटाव निरोधक कार्य 15 मई तक होगा पूरा

जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने कहा कटाव निरोधी कार्य होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:31 AM

जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने गोपालपुर प्रखंड में गंगा नदी के बायें तट पर स्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध स्थित स्पर संख्या 6 एन के नोज तथा स्पर संख्या 6 एन के डाउन स्ट्रीम के पुर्नस्थापर कार्य तथा स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम के शैंक में पूर्व कराये गये कटाव निरोधक कार्य का पुर्नस्थापन कार्य व स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम के शैंक में नया कटाव निरोधक कार्य 290 लाख, 75 हजार रुपये व स्पर संख्या आठ एवं स्पर संख्या नौ के बीच रिवेटमेंट का पुर्नस्थापन कार्य तथा स्पर संख्या नौ से फेरी घाट तक कटाव निरोधक कार्य 1737 लाख 36 हजार रुपये से कराने की निविदा निकाली गयी है. निविदा कागजात डाउन लोड व अपलोड करने की तिथि तीन जनवरी निर्धारित की गयी है.

विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र का वितरण जारी, सात का नही आया औपबंधिक

सुलतानगंज सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र बीआरसी से वितरित किया जा रहा है. मंगलवार को कुछ शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र नही मिलने से शिक्षक नाराज होकर बीआरसी में आक्रोश व्यक्त किया. औपबंधिक पत्र नही मिले शिक्षक ने बताया कि तीन दिनों से बीआरसी दौड़ रहे हैं, लेकिन औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जिससे स्कूल में योगदान को लेकर परेशानी होगी. शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते बीइओ रेखा भारती को जानकारी दी.बीइओ ने कर्मियों को फटकार लगाते हुए अविलंब समस्या समाधान का निर्देश दिया है. औपबंधिक नियुक्ति पत्र सात शिक्षकों का नहीं आया है. जल्द विभाग से मंगाया जायेगा. बीआरसी कर्मी ने बताया कि मंगलवार को वर्ग 6-8 में 64 में 2 शिक्षक ने नियुक्ति पत्र नहीं लिया. उर्दू विषय में 15 में सभी ने लिया है. वर्ग वन से फाइव क्लास तक में 361 में 10 शिक्षकों ने नही लिया है. वर्ग 9-10 में 104 में 4 ने नहीं लिया है. 11-12 में 21 में एक शिक्षकोंं ने मंगलवार शाम तक औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र नहीं लिया है. दो शिक्षक के निधन हो जाने से औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र नही दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version