23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन : दूसरी बार टेंडर खोलने की तिथि बढ़ी, 02 जुलाई को खुलेगा टेक्निक बिड

पंचायत सरकार भवन बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिला है.

– 17 भवनों के लिए जमीन चिह्नित नहीं, 50 जगहों पर देखी गयी है जमीन-67 जगहों पर बनाने वाले भवन के लिए खर्च आयेगा 201 करोड़ रुपये

वरीय संवाददाता, भागलपुरपंचायत सरकार भवन बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को मिला है. विभाग को 67 जगहों पर निर्माण कराना है. लेकिन, करीब 17 भवनों के लिए अभी जगह चिह्नित नहीं हो सकी है. यानी, जमीन के पेच में यह फंसा है. इस वजह से दूसरी बार टेंडर खोलने की तिथि बढ़ानी पड़ी है. टेंडर खोलने की तिथि 20 मई निर्धारित थी, जिसको बढ़ा कर आठ जून की गयी. अब इसे बढ़ाकर 02 जुलाई निर्धारित की गयी है. भवन निर्माण विभाग के अनुसार 17 पंचायत भवनों के लिए जमीन चिह्नित नहीं हो सकी है. इसके लिए 50 जगहों पर जमीन देखी गयी है. इधर, दावा किया जा रहा है कि टेंडर खुलने की तिथि से पहले जमीन चिह्नित कर ली जाएगी.

201 करोड़ से बनेगा पंचायत सरकार भवन

जिले के 67 जगहों पर पंचायत सरकार बनाने के लिए करीब 201 करोड़ खर्च होंगे. पंचायत सरकार भवन को तैयार करने के लिए 12 माह की अवधि निर्धारित की गयी है. यानी, चयनित एजेंसी को साल भर में पंचायत भवन का निर्माण करना होगा.

आज से भर सकेंगे टेंडर

पंचायत सरकार भवन के लिए इच्छुक एजेंसियां, फर्म व कांट्रैक्टर शुक्रवार से टेंडर भर सकेंगे. टेंडर भरने की तिथि 07 जून से एक जुलाई निर्धारित की गयी है. पहले यह तिथि 08 मई से 07 जून तक थी.

यहां बनेगा पंचायत सरकार भवन

1.शाहकुंड प्रखंड :

किशनपुर अमखोरिया व दासपुर व भुलनी : 09 करोड़ रुपयेमकंदपुर, सजौर व बेलथु : 09 करोड़ रुपये

2. नाथनगर प्रखंड :भतोड़िया व नुरपूर : 06 करोड़ रुपये

3. जगदीशपुर प्रखंड :खिरीबांध, सन्हौली, पुरैनी उत्तरी व पुरैनी टोला सोनूचक : 12 करोड़ रुपये

4. सुलतानगंज प्रखंड :करहरिया व महेशी : 06 करोड़ रुपये

5. गोराडीह प्रखंड :नदियामा : 03 करोड़ रुपये

6. सबौर प्रखंड :फरका, चंधेरी, बरारी व लैलख : 12 करोड़ रुपये

7. इस्माइलपुर प्रखंड :पूर्वी भिट्ठा, इस्माइलपुर व पश्चिमी भिट्ठा : 09 करोड़ रुपये

8. खरीक प्रखंड :ध्रुवगंज, भवनपुरा, अकीदतपुर, लोकमानपुर व उस्मानपुर : 15 करोड़ रुपये

9. नवगछिया प्रखंड :ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा, पकरा व यमुनियां : 12 करोड़ रुपये

10. रंगरा चौक प्रखंड :भवानीपुर, तिनटंगा दियारा उत्तर, जहांगीरपुर वैसी व मदरौनी : 12 करोड़ रुपये

11. बिहपुर प्रखंड :झंडापुर पश्चिम, हरिओ व लत्तीपुर दक्षिण : 09 करोड़ रुपये

12. नारायणपुर प्रखंड :सिंहपुर पूरब, जयपुर चुहर पश्चिम, नागड़पारा उत्तर व नागड़पारा पूरब : 12 करोड़ रुपये

13. कहलगांव प्रखंड :ओगरी, रामजानीपुर, बंशीपुर, घोघा व महेशमुंडा : 15 करोड़ रुपये

मोहनपुर गोघट्टा, मथुरापुर, जानीडीह, पक्कीसराय व बीरबन्ना : 15 करोड़ रुपये14. सन्हौला प्रखंड :

सिलहन खजुरिया, मदारगंज, अमडंडा, पोठिया, बोड़ा पाठकडीह : 15 करोड़ रुपये15. पीरपैंती प्रखंड :

राजगांव अराजी, बाखरपुर पूर्वी, पीरपैंती व बाखरपुर पश्चिमी : 12 करोड़ रुपयेरिफातपुर सिमानपुर, बाबूपुर व रिफातपुर : 09 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें