अररिया : जिले में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 2274 लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में 148 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
बीते 24 घंटे के दौरान 18 लोगों के स्वस्थ होने की भी सूचना है. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2553 हो चुका है. बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 620 हो गयी है. जो बीते कल तक महज 490 था.
फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव मरीज फारबिसगंज प्रखंड से हैं. फारबिसगंज में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 216 है. अररिया में इसकी संख्या 139 है. तो भरगामा में 11, जोकीहाट में 28, कुर्साकांटा में 48, नरपतगंज में 42, पलासी में 55, रानीगंज में 37 व सिकटी में 42 है. कोरोना को लेकर जारी डेली प्रशासनिक अपडेट के मुताबिक अब तक जिले में 56210 लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में 55144 लोगों का जांच रिपोर्ट प्राप्त है.
इसमें 52460 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. तो 1066 लोगों का रिपोर्ट फिलहाल प्राप्त नहीं हो पाया है. अब तक प्राप्त जांच नतीजों में 2553 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसमें 1910 लोग जहां स्वस्थ हो चुके हैं. तो अब तक 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. बहरहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 620 है.
posted by ashish jha