Bhagalpur News : जिले के विभिन्न स्कूलों में पाठ्य पुस्तक वितरित

जिले के विभिन्न स्कूलों को शुक्रवार को दो दिवसीय पुस्तक वितरण उत्सव शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:52 PM

जिले के विभिन्न स्कूलों को शुक्रवार को दो दिवसीय पुस्तक वितरण उत्सव शुरू हुआ. इस क्रम में विभिन्न स्कूलों में एक से आठ कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुस्तक दी गयी. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने बताया कि लगभग बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि इस अवसर पर एनएलएन किट वितरण का भी निर्देश जारी किया गया था. जानकारी मिली है कि जिले में 841 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें किट नहीं मिल सका है. किट उपलब्ध होते ही सबों का उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version