सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में सोमवार को दो मैच खेला गया. पहले मुकाबले में विक्रमशिला वाॅरियर ने त्रिलोकीनाथ टाइगर्स को नौ विकेट से और दूसरे मुकाबले में बटेश्वर पलटन ने अंग सुपर किंग को 10 विकेट से पराजित कर दिया. सुबह के सत्र में पहले मैच में त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में बासुकीनाथ मिश्रा ने 59 रन व अभिषेक ने 13 रन का योगदान दिया. विक्रमशिला वाॅरियर की ओर से गेंदबाजी में रोशन झा व सुदर्शन ने दो-दो विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्रमशिला वाॅरियर की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में सचिन भारद्वाज ने 42 व दीपक ने 40 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीना टाइगर ओर से गेंदबाजी में शुभम ने एक विकेट चटकाये. विक्रमशिला वाॅरियर के सचिन भारद्वाज को बढ़िया बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दोपहर में खेले गये दूसरे मैच में अंग सुपर किंग के कप्तान टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 12.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में गुलशन कुमार ने 23 रन बनाये. जबकि शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में राजेश भारती ने तीन व विवेक कुमार ने दो विकेट चटकाये. जवाब में बटेश्वर पलटन की टीम ने अपने 6.5 ओवर में बिना विकेट खोये जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 36 रन और दीपंकर ने 13 रनों का योगदान दिया. राजेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. आज होंगे दो मैच – सबुह के सत्र में बुढ़ानाथ चैंपियन व अंग सुपर किंग के बीच मुकाबला होगा. जबकि दोपहर 12 बजे से तिलकामांझी फाइटर व बटेश्वर पलटन के बीच मैच खेला जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है