SM College Bhagalpur : मानव और समाज का कल्याण करना ही हो रिसर्च का उद्देश्य
एसएम कॉलेज में आइक्यूएसी सेल व इक्सोरा के संयुक्त बैनर तले दो दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ.
एसएम कॉलेज में आइक्यूएसी सेल व इक्सोरा के संयुक्त बैनर तले दो दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम का विषय इनोवेशन चैलेंजेस इन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस रखा गया था. इसमें वीसी प्रो जवाहर लाल ने कहा कि रिसर्च का उद्देश्य मानव और समाज का कल्याण करना है. सेमिनार व कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नॉलेज में वृद्धि के साथ-साथ शिक्षाविदों के विचारों का आदान-प्रदान होता है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ मुकेश कुमार सिंह ने कहा की पहली बार कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इससे शिक्षकों, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी. मुख्य वक्ता इस्लामिक यूनिवर्सिटी बांग्लादेश के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के प्रो धनंजय कुमार ने सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स में लघु व सूक्ष्म उद्योग की भूमिका पर व्याख्यान दिया, जबकि नेपाल के डाॅ मदन सिंह दुपा ने भी पीपीटी के माध्यम से अपने विचार रखे. डॉ दूपा ने शोध में बहु विषयकता, नवाचार व चुनौतियां विषयक अपने संबोधन में शोध की बारीकियों का जिक्र किया. इक्सोरा के वाइस प्रेसिडेंट प्रो संजय कुमार व सेक्रेटरी कल्पना कुमारी ने भी अपने विचार रखे. आइएसबीएन युक्त सोवेनियर का भी कुलपति सहित अतिथियों ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, डाॅ आनंद शंकर, डाॅ श्वेता सिंह कोमल, प्रो भावना झा, प्रो संजय कुमार झा, प्रो निर्मला कुमारी, डॉ एसएन पांडेय, डाॅ दीपक कुमार दिनकर, डाॅ संजय जायसवाल, डाॅ श्वेता पाठक, डाॅ हिमांशु शेखर आदि मौजूद थे.