पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खंडित प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खंडित प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:42 PM

फॉलोअप

प्रतिनिधि, सन्हौला

सन्हौला बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर में खंडित प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन आरती के साथ बेदी से उठा कर कहलगांव स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में विसर्जित किया गया. मंदिर परिसर से जैसे ही सभी खंडित प्रतिमाएं निकली जय श्री राम, हर हर महादेव, जय मां दुर्गे की जयकारे की श्रद्धालुओं ने जयघोष किया. खंडित प्रतिमा के पीछे-पीछे विधायक पवन कुमार यादव सैकड़ों लोग निकले. विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं की आंखें नम दिखी. जुलूस के दौरान सन्हौला बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा. पूरे दिन सन्हौला थाना परिसर में एसडीएम अशोक मंडल एवं एसडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडीओ शेखर सुमन सहित कई थाने की पुलिस थाना पदाधिकारी मंदिर परिसर एवं थाना परिसर में कैम्प करते रहे. पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण रहा. लोग अपने काम-काज में जुट गये हैं.

विधायक ने लोगों से की विधि-व्यवस्था कायम रखने की अपील

सोमवार को सूचना पाकर कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव भी मंदिर पहुंचे और परिसर में खंडित प्रतिमाओं को देख कर घटना की निंदा की. उन्होंने लोगों से विधि-व्यवस्था को सुचारु रूप से कायम करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने विधायक से पुलिस द्वारा गिरफ्तार निर्दोष लोगों को छोड़ने एवं आगे किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं करने की मांग की. विधायक ने पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सहमति बनायी.

बाजार की ड्रोन से हो रही थी निगरानी

मंदिर परिसर एवं अन्य जगहों पर पुलिस की तीसरी आंख कार्य करती रही. मंदिर परिसर, सन्हौला बाजार एवं विसर्जन जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. वहीं, मंदिर परिसर सहित सन्हौला बाजार में आठ जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही साथ सन्हौला बाजार में कई कंपनियों की पुलिस बल जगह-जगह तैनात की गयी है. एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने कहा कि मंदिर के पुजारी के बयान पर एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बॉक्स मैटर

गिरफ्तार आरोपी का सोशल मीडिया पर है वीडियो वायरल

सन्हौला. मूर्ति खंडित होने के बाद शुरु विवाद मामले में गिरफ्तार प्राथमिक अभियुक्त का सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. काफी लोग उसके सोशल मीडिया का आइडी खोल कर देख रहे हैं, जिसमें तरह-तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version