बरारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 17 से बढ़ाकर की जायेगी 90 एमएलडी, पानी की समस्या से मिलेगा निजात

भागलपुर: जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज में बरारी इंटक वेल के ट्रीटमेंट प्लांट को भी डेवलप किया जायेगा. अभी बरारी वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 17 एमएलडी है, जो आने वाले दिनों में बढ़कर 90 एमएलडी हो जायेगी. यहीं से जलापूर्ति योजना के तहत बनने वाले 19 जलमीनार को यहीं से पाइप लाइन से भी जोड़ा जायेगा. इसकी क्षमता बढ़ने और जलमीनारों तक पानी पहुंचने के बाद शहर में होने वाली पानी किल्लत भी खत्म हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2020 6:40 AM

भागलपुर: जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज में बरारी इंटक वेल के ट्रीटमेंट प्लांट को भी डेवलप किया जायेगा.अभी बरारी वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 17 एमएलडी है, जो आने वाले दिनों में बढ़कर 90 एमएलडी हो जायेगी. यहीं से जलापूर्ति योजना के तहत बनने वाले 19 जलमीनार को यहीं से पाइप लाइन से भी जोड़ा जायेगा. इसकी क्षमता बढ़ने और जलमीनारों तक पानी पहुंचने के बाद शहर में होने वाली पानी किल्लत भी खत्म हो जायेगी.

दूसरे फेज में बनेगा दो इंटक वेल व एक जैक वेल

वहीं, दूसरे फेज में बनने वाले दो इंटक वेल और जैक वेल निर्माण का टेंडर हो गया है. यह टेंडर लगभग 254 करोड़ का है. एक माह में दूसरे फेज का काम शुरू हो जायेगा. दूसरे फेज में बनने वाले दो इंटक वेल और एक जैक वेल का निर्माण बरारी पुल घाट में बनने की बात हुई थी. दो साल पहले पटना बुडको की टीम भी आयी थी और बरारी पुल घाट और बाबूपुर मोड़ के पास घाट के पास जगह देखा गया था. बरारी पुल घाट के पास गर्मी के दिनों में गंगा का जल स्तर घट जाता है. दूसरे फेज में बनने वाले दो इंटक वेल और जैक वेल से पाइप बरारी वाटर वर्क्स तक ले जाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version