गड्ढा खोदने वाले विभाग और मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारी दोनों बेफिक्र वरीय संवाददाता, भागलपुर मानिक सरकार चौक से घंटाघर जाने वाली सड़क पर दुर्गाबाड़ी के ठीक सामने गड्ढा खोदकर पाइपलाइन का चेंबर बनाया गया, लेकिन इसपर ढक्कन नहीं लगाया गया. यह राहगीरों की परेशानी का कारण बन गया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो इस चेंबर में कई लोग गिर चुके हैं. गनीमत है कि जो कोई जब कभी गिरा है, तो उसे लोगों ने देख लिया. इस वजह से जान जाने से रह गया. अन्यथा, इस दुर्घटना में जान भी जा सकती थी. गड्ढा खोदने वाले विभाग और मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारी दोनों बेफिक्र हैं. नगर निगम का भी ध्यान नहीं है. लोगों की परेशानी को देखते हुए किसी सज्जन ने चेंबर को ट्रैफिक ट्रॉली से ढक दिया है. इससे लोग सुरक्षित तो हो गये है, लेकिन सड़क संकरी हो गयी है. भागलपुर की बेटी ने राजधानी में मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीती बेटी की जीत को पिता ने बताया ऐतिहासिकभागलपुर की बेटी अर्शिता आस्वी ने राजधानी पटना में मैराथन चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीती है. वह आदमपुर चौक के नजदीक बैंक कॉलोनी में रहती है. पिता अनिल कुमार सिंह पुल निर्माण निगम, भागलपुर में सहायक अभियंता पद पर है. श्री सिंह ने बताया कि बेटी की जीत किसी शानदार से कम नहीं है. उन्होंने मैराथन को सर्वश्रेष्ठ समय के साथ पूरा किया और विजेता बनी है. मैराथन में दर्ज सभी बच्ची को पीछे छोड़ दी. यह यूथ स्पोर्ट वेलफेयर फाउंडेशन, इंडिया की ओर से थर्ड स्कैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था. इसमें बच्चे गोल्ड, सिल्वर व वोनेंजा भी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है