योगमय हुआ शहर, घर से लेकर मैदान तक दिखा योगाभ्यास का नजारा

शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर योग प्रदर्शन, योग जागरूकता कार्यक्रम व योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरा शहर योगमय दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:20 PM

शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर योग प्रदर्शन, योग जागरूकता कार्यक्रम व योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरा शहर योगमय दिखा. इतना ही नहीं घर से लेकर सभी मैदान व खुले स्थानों पर योगाभ्यास करते हुए सभी वर्ग, उम्र के लोग दिखे. दुर्गाबाड़ी परिसर में 25 आसन व आठ प्राणायाम

मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में योग शिविर लगाया गया. योग शिक्षक निरुपमकांति पाल ने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में दिलीप भौमिक, स्वदेश बनर्जी, सुप्रतीम पाल, उत्तम देवनाथ, सुभंकर बागची, चंदन राय शामिल हुए. स्वाभिमान द्वारा स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान,मंदरोजा में योगाभ्यास सह योगांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. संतोष कुमार ने नेतृत्व किया. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि मोक्ष और ईश्वर प्राप्ति के लिए योग साधना एकमात्र उपाय है. कार्यक्रम में प्रेम कुमार सिंह, नवल जी, अजय शंकर, चंदन कुमार, गोपाल मंडल, ओम प्रकाश, राजीव रंजन ने भी भाग लिया. महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाचाट आश्रम परिसर में संतों व सत्संगियों को योगाभ्यास कराया गया.

———-

भागलपुर जिला योग समिति

भागलपुर जिला योग समिति की ओर से जयप्रकाश उद्यान स्थित योग स्थल पर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के संचालन में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ. महासचिव डॉ बीपी सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जायसवाल, डॉ नारायण सिन्हा, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, प्रयाग पांडेय, दिलीप घोष, चैतन्य गुप्ता, रामदुलार प्रसाद, अजय गुप्ता, नुपूर, इंदू, आदि आदि उपस्थित थे. दृष्टि विहार ने विक्रमशिला कॉलोनी कार्यालय पर बाल गंगाधर सर्व शिक्षा अभियान के बच्चों को योग की महत्ता से अवगत कराया. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने योगाभ्यास कराया. इस मौके पर अभिज्ञान, शौर्य , आर्यन, यस, अमृत, माधव, नमन, मयंक, हर्ष, प्रशांत, डुग्गू उपस्थित थे.

———–

श्री दिगंबर जैन समाज

श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर योग केंद्र, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड में योगाभ्यास कराया गया. इसमें योग शिक्षक शंकरलाल जैन ने प्रशिक्षण दिया, जो कि लगातार 22 साल से प्रशिक्षण दे रहे हैं.

इस मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार जैन, महामंत्री पदम जैन, क्षेत्रीय मंत्री सुनील जैन, सुमित जैन, नारायण जी केजरीवाल, श्याम जी वर्मा, दिनेश जी लोहारुका, अरुण किशोरपुरिया, हंसा छापोलीका, शशि जैन, पिंकी जैन, प्रीति लाठ, प्रियंका केडिया आदि उपस्थित थे.

———

मां आनंदी संस्था

मां आनंदी संस्था की ओर से योग दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके बाद जरूरतमंद की बेटी की शादी के लिए संस्था की ओर से आर्थिक मदद व अन्य सामग्री प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थापक प्रिया सोनी ने किया.

———–

बाल सुधार गृह में कराया योग

सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बाल सुधार गृह, डीआइजी कोठी के पीछे बच्चों को ध्यान और मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिा. उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन मेडिटेशन करने के फ़ायदे बताये. कहा कि इसे प्रतिदिन करने से मन शुद्ध और एकाग्रचित होता है.

———-

सक्षम फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में किया पौधरोपण समारोह

सक्षम फाउंडेशन ने उमंग बाल विकास आवासीय विकलांग प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत वृद्धाश्रम सहारा परिसर में पौधारोपण समारोह किया. इस दौरान बुजुर्गों को सम्मानित किया. इस माैके पर प्रियंका बरियार, संस्थापक अध्यक्ष संगीता तिवारी, सचिव सतीश कुमार, उदय शंकर श्रीवास्तव, निशि कांत बरियार, ऐश मुख़र्जी उपस्थित थे.

———-

क्रीड़ा भारती ने लगाया योग शिविर

क्रीड़ा भारती की मातृ शक्ति प्रमुख श्वेता सुमन व नगर प्रमुख बबीता के संयोजन में गौशाला परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुनील जैन, सुमित कुमार, संदीप कुमार, श्वेता सुमन, स्मृति मिश्रा, राहुल चौधरी , अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका स्मृति मिश्रा ने अष्ट योग ,ध्यान एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिा. मंच संचालन कृष्णा कलायन कला केंद्र के उपनिदेशक अमित पांडे ने किया. किरण जयसवाल, विभूति, हेमंत, प्रियंका,अवधेश कुमार, विकास कुमार, मनोज मंडल का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version