एसएलडीसी ने सबौर ग्रिड की बिजली करायी बंद, 20 मिनट ब्लैकआउट रहा शहर

एसएलडीसी, पटना ने शनिवार को दिन में सबौर ग्रिड की बिजली बंद करा दी. तकरीबन 20 मिनट के लिए पूरा शहर ब्लैक आउट रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:01 AM

भागलपुर.

एसएलडीसी, पटना ने शनिवार को दिन में सबौर ग्रिड की बिजली बंद करा दी. तकरीबन 20 मिनट के लिए पूरा शहर ब्लैक आउट रहा. दिन के करीब 2.37 बजे 2.57 बजे तक सभी पावर सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति ठप रही. हालांकि, अलीगंज पावर सब स्टेशन की बिजली चालू रही. दरअसल, वह दूसरे सोर्स जगदीशपुर ग्रिड से बिजली लेकर आपूर्ति की. बिजली बंद होने से लोगों को लगने लगा कि अब तो दिन भर नहीं मिलेगी. लेकिन, 20 मिनट के बाद एसएलडी से अनुमति मिल गयी और बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. इधर, दिन में ही कई कारणों से शहर के विभिन्न इलाके की बिजली बंद रही. कई जगहों के 33 हजार वोल्ट की लाइन में गड़बड़ी आने पर भी बिजली ठप रही.

भीखनपुर पावर सब स्टेशन : आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

भागलपुर. भीखनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में रविवार को सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर 11 हजार वोल्ट की लाइन को शिफ्ट करने का काम होगा. इसको लेकर बिजली बंद रहेगी.

आज सीटीएस पावर सब स्टेशन की भी बंद रहेगी बिजली

सीटीएस पावर सब स्टेशन की बिजली रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रहेगी. यहां बिजली जगदीशपुर ग्रिड से मिलती है. यहां मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण शटडाउन रहेगा. सहायक विद्युत अभियंता स्वर्णिम कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के बगल में पेड़ की टहनियां बढ़ गयी है. इसको छांटने के लिए पावर सब स्टेशन बंद रहेगा.

वीर कुंवर सिंह चौराहे के सौंदर्यीकरण का एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा काम

जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम एक कदम आगे नहीं बढ़ा है. 12 दिन पहले निगम की टीम ने जायजा लिया था और कहा था कि चौक का नये सिरे से सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. यह काम नगर निगम करायेगा. आर्किटेक्ट शुभलक्ष्मी व विपिन कुमार के साथ योजना शाखा के प्रभारी मो रेहान अहमद जीरोमाइल चौक पर गये थे और जायजा लिया था. सड़क की चौड़ाई के साथ हर मिनट गाड़ियों के आवागमन का आकलन भी किया था. तब यह कहा गया था कि सौंदर्यीकरण कार्य का एस्टीमेट तैयार किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान फव्वारा लगाने का भी सुझाव दिया था. साथ ही कहा था कि यहां पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो जाये तो राहगीरों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन, निगम के योजना शाखा ने अब तक एस्टिमेट नहीं बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version