टाउन हॉल का किराया हुआ कम, प्रति कार्यक्रम देना होगा 25 हजार और बिजली बिल

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को टाउन हॉल के लिए किराया निर्धारण समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में टाउन हॉल का किराया प्रति कार्यक्रम के लिए 50,000 रुपये के साथ बिजली बिल अलग से लिया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:47 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को टाउन हॉल के लिए किराया निर्धारण समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में टाउन हॉल का किराया प्रति कार्यक्रम के लिए 50,000 रुपये के साथ बिजली बिल अलग से लिया जाता है. समिति के सदस्यों ने बताया कि लोगों का कहना है कि किराया बहुत ज्यादा है, कुछ कम होना चाहिए. सर्व सम्मति से टाउन हॉल का किराया कम कर प्रति कार्यक्रम 25,000 रुपये और बिजली बिल अलग से लेने का निर्णय हुआ. बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ, डीसीएलआर, बिजली के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

———————-

13 जनवरी को संगठनों ने टाउन हाॅल के किराया का किया था विरोध

विभिन्न संगठनों व संस्थानों की बैठक 13 जनवरी को देवी बाबू धर्मशाला में हुई थी. किराये पर संगठनों ने विरोध जताया था. इस बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल भी थीं. सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि मोटी रकम के किराया का निर्णय जब तक वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक शहर की कोई संस्था वहां कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे. इसके इतर समय-समय पर शहर में विरोध जताया जाता रहा. इसके बाद डीएम ने एक समिति का गठन किया और फिर किराया का दोबारा निर्धारण किया गया.

———————–

कई सुविधाओं से लैस है टाउन हॉल

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टाउन हॉल का निर्माण कराया है. पुरानी इमारत को ध्वस्त कर नयी बिल्डिंग बनायी गयी है. यह ग्रीन बिल्डिंग के कंसेप्ट पर बनी है. टाउन हॉल में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता है. पूरी तरह से वातानुकूलित है. हॉल के अंदर प्रोजेक्शन और साउंड सिस्टम भी आधुनिक है. परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है. सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं. फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगा हुआ है.

——————-

किराया निर्धारण कमेटी में ये थे शामिल

नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, कला-संस्कृति के सहायक निदेशक व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version