19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में फंसे 15 लोगों ने प्रभात खबर को वीडियो भेज मांगी थी मदद, पहुंची राहत सामग्री

कहलगांव : हैदराबाद के मादापुर स्थित इमेज हॉस्पिटल के पीछे स्थित बीएल कष्यप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करनेवाले कहलगांव के त्रिमुहान गांव के 15 मजदूरों को कंपनी ने उस समय ठुकरा दिया, जब लॉकडाउन होने के कारण वे मुसीबत में फंस गये थे. पैसे के मामले में हाथ खाली हो गया था और खाने […]

कहलगांव : हैदराबाद के मादापुर स्थित इमेज हॉस्पिटल के पीछे स्थित बीएल कष्यप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करनेवाले कहलगांव के त्रिमुहान गांव के 15 मजदूरों को कंपनी ने उस समय ठुकरा दिया, जब लॉकडाउन होने के कारण वे मुसीबत में फंस गये थे. पैसे के मामले में हाथ खाली हो गया था और खाने तक को लाले पड़ गये थे. एक तो कंपनी ने दो माह का वेतन नहीं दिया और पांच किलोग्राम चावल देकर पक्के क्वार्टर से निकाल कर तिरपाल के अंदर रहने को भेज दिया. जब उन्हें वहां कोई रास्ता नहीं मिला, तो प्रभात खबर को मजदूरों ने अपनी व्यथा बताते हुए वीडियो भेजा.

उनकी परेशानी पर छपी खबर पढ़ कर कहलगांव विधायक सदानंद सिंह के पुत्र युवा नेता शुभानंद मुकेश ने उन लोगों की मदद की और और हैदराबाद में फंसे कहलगांव के उन मजदूरों के लिए 25 किलो चावल, 10 किलो आटा, 05 किलो दाल, 11 किलो प्याज, 05 लीटर सरसों का तेल, 15 किलो आलू, 03 किलो नमक, 02 किलो टमाटर, 250 ग्राम हल्दी पाउडर, 250 ग्राम धनिया पाउडर, 250 लहसून व 10 साबुन उपलब्ध कराया. ये सामग्री पाकर सभी कामगाार काफी खुश हुए. उनलोगों ने शुभानंद मुकेश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनका मैसेज प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर के प्रति भी आभार जताया. शुभानंद मुकेश ने बताया कि प्रभात खबर की पहल पर विधायक सदानंद सिंह के सहयोग से दिल्ली के नागौरी में फंसे लगभग 200 लोगों के लिए गुड़गांव में 32 लोगों के लिए व नयी दिल्ली के 15 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें