Bhagalpur News : शहर में प्याऊ बनाकर तैयार करने के लिए कांट्रैक्टर को 15 दिनों की निगम से मिली मोहलत

नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी ने उन सभी कांट्रैक्टर को निर्देशित किया है वह हर हाल में 15 दिनों के अंदर प्याऊ का निर्माण कार्य पूरा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:55 PM

नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी ने उन सभी कांट्रैक्टर को निर्देशित किया है वह हर हाल में 15 दिनों के अंदर प्याऊ का निर्माण कार्य पूरा करेंगे. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराने लगा है और अब तक 50 फीसदी ही प्याऊ बन सका है. उन्होंने बताया कि वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद हर वार्ड में दो-दो प्याऊ के निर्माण की योजना पर काम चल रहा है. 50 जगहों पर बोरिंग का निर्माण हो गया है. यानी, 50 प्याऊ बन गये हैं. बाकी प्याऊ के निर्माण के लिए कांट्रैक्टरों को 15 दिनों का समय दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि निर्देश के बाद इस डेडलाइन पर सभी बाकी प्याऊ बनकर तैयार हो जायेंगे. प्याऊ बनने के बाद से वार्डों में पेयजल संकट की समस्या का काफी हद तक निदान होगा. इधर, वार्ड संख्या 08, 13, 18, 21, 22, 23, 33, 44 व अन्य में प्याऊ का निर्माण कार्य अभी होना है. रविवार को 18 और 23 में बोरिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version