विसर्जन को लेकर मुसहरी घाट में अवैध बनी झोपड़ियों को निगम प्रशासन ने हटाया

शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:58 AM

-मुसहरी घाट की करायी सफाई, परेशानी पैदा कर रहे होर्डिंग्स को भी हटाया वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना है. इसके मद्देनजर रविवार को निगम की टीम ने मुसहरी घाट की साफ-सफाई करायी. वहीं, नगर प्रबंधक के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम मुसहरी घाट पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों को हटाया. हालांकि, निगम की टीम झोपड़ियों को हटाने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची थी लेकिन, लोगों के अनुरोध करने पर उन्हें खुद से झोपड़ी हटाने का समय दिया. लोगों ने अपनी-अपनी झोपड़ियों को हटाया. देर शाम तक मुसहरी घाट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. दरअसल, कुछ दिन पहले डीएम मुसहरी घाट की स्थिति का जायजा लेने गए थे. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों पर पड़ी थी और उन्होंने इसको हटाने का निर्देश दिए थे. इसके मद्देनजर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण खाली कराया है. यहां लोगों द्वारा आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी अवैध रूप से बना लिया था. इसमें वर्षों से कोई दुकान चला रहा था, तो कोई रह भी रहा था. कांवरियों को होर्डिंग से कुछ कम हुई परेशानी एसएम कॉलेज रोड में बेतरतीब तरीके से लगाए गए होर्डिंग से लोग परेशान थे. खासकर कांवरियों को होर्डिंग से ज्यादा परेशानी हो रही थी. हाेर्डिंग के चलते हाेने वाली परेशानी कुछ कम हुई है. हाेर्डिंग हटाने से रविवार काे कांवरियाें काे भी आने-जाने में सहूलियत हुई. जीराे माइल से लेकर तिलकामांझी चाैक व सर्किट हाउस के पास भी होर्डिंग हटाये जाने से राेड क्लीयर रहा. शाखा प्रभारी राकेश भारती ने साेमवार काे खंजरपुर हनुमान मंदिर से मुसहरी घाट तक विसर्जन रूट काे क्लीयर कराने का निर्णय लिया है. वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर होर्डिंग हटाने की कार्रवाई करें. निगम प्रशासन ने अब तय किया है कि छताें पर बिना परमिशन लगाए जाने वाले हाेर्डिंग काे भी हटवाया जाएगा. प्राइवेट कंपनियाें से पैसे लेकर अपने घर की छताें पर हाेर्डिंग लगाने की शिकायत निगम प्रशासन से एक जनप्रतिनिधि ने भी की है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version