8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से बीडीओ व प्रखंड प्रमुख के बीच जारी था विवाद,आखिरकार फूटा गुस्सा

नाथनगर प्रखंड में बीडीओ व प्रखंड प्रमुख के बीच विवाद जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले तीन महीने से विवाद चल रहा था. जिसका गुस्सा अभी फूटा.

The dispute between the BDO and the Block Pramukh.

नाथनगर प्रखंड में बीडीओ व प्रखंड प्रमुख के बीच विवाद जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले तीन महीने से विवाद चल रहा था. जिसका गुस्सा अभी फूटा.नाथनगर. नाथनगर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल के हथियार बंद गार्ड के साथ पहुंचने व बीडीओ अंतिमा कुमारी ने आपत्ति जताते हुए पुलिस बुला लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद को लेकर तरह तरह की चर्चा है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पिछले तीन माह से विवाद जारी था. दोनों की ओर से वरीय अधिकारियों लगातार शिकायती पत्र लिखा जाता रहा है. कहा जा रहा है कि इसी विवाद ने अब बड़ा रूप धारण कर लिया है. हालांकि, शुरुआत में दोनों की खूब जमी थी. यह भी कहा जा रहा है कि कमीशन की वजह से दोनों के बीच दूरी बढ़ी और विवाद का रूप धारण कर लिया. यह भी बताया जा रहा है कि बीच में कुछ लोगों ने विवाद को सुलझाने का भी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली. मालूम हो कि दोनों के बीच हुए विवाद की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. जिसकी जांच जारी है.

आवास कर्मियों के साथ प्रमुख कार्यालय में मारपीट की भी हो रही चर्चा

बताया जाता है कि प्रमुख के चेंबर में कुछ जनप्रतिनिधि बैठे थे और वहां किसी आवास योजनाओं पर चर्चा के लिए आवास कर्मियों को बुलाया गया था. डांट फटकार के बाद कर्मियों से मारपीट की भी चर्चा है लेकिन सीसीटीवी कैमरा उस कमरे में नहीं रहने के कारण कर्मियों के पास सबूत नहीं हैं. इसलिए कर्मियों ने मामला आगे नही बढ़ाया. हालांकि मारपीट की अधिकारिक पुष्टि भी नहीं है.

आवास योजना में हेराफेरी का आरोप

प्रमुख और बीडीओ के बीच वर्तमान में विवाद योजनाओं मे धांधली को लेकर था. प्रमुख दुर्गा दयाल की मानें तो प्रखंड मे इंदिरा आवास योजना मे जमकर धांधली हुई है और इसमें बीडीओ की भूमिका संदिग्ध है.उन्होंने बताया कि बेलखोरिया के अयूब अंसारी को आवास योजना का लाभ मिला है.उन्होंने पुराने घर को दिखाकर पैसा उठा लिया है.अयूब की उम्र 23 साल है और उसे इतने कम उम्र मे 8 साल की बेटी भी है.इसका मतलब है कि अयूब की शादी मात्र 14 साल में हो गयी थी.इस तरह के आश्चर्यजनक मामले हैं जिसकी जांच होनी चाहिए. इसके अलावा एक व्यक्ति को दो बार आवास योजना का लाभ भी मिलने की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें