विवि के स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा गिरा
टीएमबीयू के कई विभागों के भवनों की जर्जर हालत से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को टीएमबीयू स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में तैनात एक गार्ड बाल-बाल बच गया.
टीएमबीयू के कई विभागों के भवनों की जर्जर हालत से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को टीएमबीयू स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में तैनात एक गार्ड बाल-बाल बच गया. दोपहर में गार्ड हेल्थ सेंटर के बरामदे पर कुर्सी लेकर बैठ रहा था. उसी समय प्रवेश द्वार के बगल वाला दरवाजा भरभरा कर गिर गया. टीएमबीयू स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अरशद कमाल ने बताया कि गेट गिरने की सूचना उन्हें गार्ड ने दी है. साथ ही कहा की हेल्थ सेंटर में लकड़ी के बने गेट व खिड़की को दीमक खा चुका है, जिसकी मरम्मत की जरूरत है. बता दें कि पूर्व में भी चिकित्सक कक्ष में कई बार जर्जर छत का हिस्सा टूट कर गिर चुका है. विवि के स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर के चैंबर के अलावा अन्य कर्मियों के कमरे का भी बुरा हाल है. ऐसे में कमरे में रोगियों को जांच करने की जगह है, वहां की भी छत जर्जर है. वहीं, विवि के स्वास्थ्य सेंटर में दो साल से दवा तक उपलब्ध नहीं है. केंद्र में इलाज की कोई मुकम्मल व्यवस्था भी नहीं है. बोले कुलपति – सभी जर्जर भवन को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में बढ़ायी गयी फाइल लंबित कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के भवन सहित अन्य इकाइयों के जर्जर भवन की मरम्मत कार्य के लिए फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में बढ़ायी गयी है. दवा खरीद के लिए भी फाइल बढ़ायी गयी है, लेकिन फाइल लंबित है. बारिश का मौसम आ रहा है. समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत करायी गयी, तो अनहोनी होने का खतरा बना रहेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है