24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडे से निकल पहली बार उड़ान भर रहे गरुड़ों का हो रहा शिकार

लॉकडाउन में मानवीय गतिविधियां बिल्कुल कम होने से जंगलों में रहने वाले पक्षियों का झुंड आबादी वाले इलाके तक पहुंच रहा है. शहर के आसमान में निर्भीक उड़ते लोगों की छतों पर बैठ रहे हैं.

भागलपुर : लॉकडाउन में मानवीय गतिविधियां बिल्कुल कम होने से जंगलों में रहने वाले पक्षियों का झुंड आबादी वाले इलाके तक पहुंच रहा है. शहर के आसमान में निर्भीक उड़ते लोगों की छतों पर बैठ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा दक्षिणी क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में दिखा. भटकता हुआ एक वयस्क गरुड़ स्थानीय अभिषेक की छत पर जा बैठा. करीब एक मीटर ऊंचे इस विलुप्तप्राय पक्षी को देख कर आसपास के लोगों में कौतूहल हो गया. शोरगुल सुनने के बाद गरुड़ आसमान की ऊंचाइयों में खो गया.

स्थानीय लोगों की माने तो ऐसे दर्जनों पक्षी आसपास के इलाके में चूहे व दूसरे कीट पतंगों की तलाश में बीते एक पखवाड़े से मंडरा रहे हैं. सड़क पर वाहनों व आमलोगों की आवाजाही कम होने से पक्षियों का भय खत्म हो रहा है. गरूड़ों के मंडराने की सूचना भागलपुर शहर के अलावा सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर व सुलतानगंज समेत नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न इलाकों से मिल रही है. गंगा नदी समेत विभिन्न जलाशयों के किनारे गरूड़ों का प्रवास स्थल बना है. मानवीय इलाके में गरूड़ों की जान पर आफत बनी है.

पक्षियों का शिकार करने वाले बंजारे जलाशयों के किनारे पहुंच गरूड़ का अंधाधुंध शिकार कर रहे हैं. गरुड़ को मानवीय खतरे का कम आभास मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिले में दो तरह के छोटे और बड़े प्रजाति के गरुड़ पाये जाते हैं. कदवा दियारा में बड़ी प्रजाति के गरुड़ रहते हैं.

कोसी, सीमांचल समेत भागलपुर के दियारे में छोटे गरुड़ की प्रजाति मिलती है. इस समय गरुड़ का प्रजनन काल समाप्त हो गया है. अंडे देने के बाद गरुड़ के बच्चे बड़े होकर अप्रैल माह में घोसले छोड़कर उड़ जाते हैं. पहली बार आसमानों में मंडराने वाले गरुड़ को मानवीय खतरे का कम आभास होता है. इस कारण गरूड़ के झुंड दिखाई दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें