बाढ़ ने फेरा पानी, स्थगित हो गया एनएसडी का मंचन

विश्व के अग्रणी नाट्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली की टीम नाटकों का मंचन करनेवाली थी. यह आयोजन राज्य के पांच जिले भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा व पूर्वी चंपारण में होना तय था. बिहार में भागलपुर से ही कार्यक्रम शुरू होना था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:20 PM

विश्व के अग्रणी नाट्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली की टीम नाटकों का मंचन करनेवाली थी. यह आयोजन राज्य के पांच जिले भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा व पूर्वी चंपारण में होना तय था. बिहार में भागलपुर से ही कार्यक्रम शुरू होना था.

एनएसडी टीम के आने की सूचना से उत्साहित था भागलपुर

जिला स्तर से तैयारी कर ली गयी थी. लेकिन बाढ़ आपदा के कारण एनएसडी के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये. भागलपुर के रंगप्रेमी इस बात से उत्साहित थे कि पहली बार एनएसडी की टीम की अदाकारी और नयी तकनीक देखने-समझने का मौका मिलेगा, जिस पर बाढ़ ने पानी फेर दिया.

विभाग का इ-मेल मिला, कार्यक्रम स्थगित : अंकित

जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि वे इंतजार में ही थे कि एनएसडी के कलाकार भागलपुर आयेंगे और नाटक का आयोजन करेंगे. लेकिन कला-संस्कृति एवं युवा विभाग का मेल मिला है. कहा गया है कि बाढ़ आपदा की वजह से सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version