वेल्डर, फिटर व हेल्पर का नियोजन आठ अगस्त को, आयोजित होगा कैंप
टीएमबीयू स्थित नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के कार्यालय परिसर में आठ अगस्त को वेल्डर के 50, फिटर के 50 व हेल्पर के 50 पद के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. केंद्र के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप का आयोजन 11:00 से 4:00 बजे तक होगा.
टीएमबीयू स्थित नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के कार्यालय परिसर में आठ अगस्त को वेल्डर के 50, फिटर के 50 व हेल्पर के 50 पद के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. केंद्र के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप का आयोजन 11:00 से 4:00 बजे तक होगा. 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के आइटीआइ वेल्डर, फिटर, हेल्पर डिग्री या डिप्लोमा धारी आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं. भाग लेने के लिए आवेदकों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. यह नियोजन कैंप पूर्णतः निःशुल्क है. आवेदन के साथ अपना बायोडाटा जेरॉक्स, मैट्रिक का अंक पत्र, आइटीआइ का अंक पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक सभी की दो-दो छाया प्रति में देना है. पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की मूल प्रति लाना आवश्यक है. इसके अलावा पासपोर्ट साइज का चार रंगीन फोटो संलग्न करना होगा. वेल्डर पद के लिए 12016 रुपये, फिटर के लिए 23016 रुपये और हेल्पर के लिए 17108 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त पीएफ, इएसआइसी, निःशुल्क कमरा (800 रुपये) की सुविधा, नाश्ता व दो बार चाय देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है