घटना के बाद आरोपित पिता घर से फरार
प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक पिता ने अपने दो बच्चे को एक घर में बंद कर दिया और सोये हुए दो माह के नवजात पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी. घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलायी गयी है. जो मामले की गंभीरता को देखते हुए सबूतों का विश्लेषण कर रही है. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि आरोपी पिता राजा कुमार साह घर से फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक बच्चे की मां रूबी कुमार का कहना है कि पति ने उनके साथ मारपीट की और जेवरात मांगा. इसके बाद दो माह के नवजात रोशन कुमार के बारे में कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं है. और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मेरे दो अन्य बच्चों को एक अलग कमरे में बंद कर दिया जो पुलिस के आने के बाद मुझे निकाल कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की दादी को हिरासत में ले लिया है.ओलापुर निवासी रूबी की शादी 2019 में हुई थी, मृतक नवजात के अलावा हैं दो बच्चे
इधर, घटना की खबर मिलने पर आरोपित पिता राजा कुमार के ममेरे ससुर मोतीचक निवासी अंजनी कुमार तत्काल भांजी के पास आये और थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि बुधवार की रात सास, ससुर और पति सब मिलकर मेरी भांजी के साथ मारपीट की. प्रताड़ित करते हुए दहेज मांग कर लाने कह रहे थे. अंजनी कुमार ने बताया कि मेरी भांजी ओलापुर निवासी रूबी कुमारी की शादी 2019 में गंगापुर निवासी राजा कुमार के साथ मंदिर में हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में पैसे को लेकर बराबर झंझट होते रहता था. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है