18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्युषण पर्व का पंचम दिन अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया

पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन गुरुवार को अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया. उपासिका भारती रांका ने कहा कि अणु अर्थात छोटे, व्रत अर्थात नियम. छोटे-छोटे नियमों को अणुव्रत कहते हैं.

पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन गुरुवार को अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया. उपासिका भारती रांका ने कहा कि अणु अर्थात छोटे, व्रत अर्थात नियम. छोटे-छोटे नियमों को अणुव्रत कहते हैं. व्रत दीक्षा का अर्थ है असंयम से संयम की ओर प्रस्थान. एक गृहस्थ श्रावक पूरी तरह से संयमी नहीं हो सकता है. इसी दृष्टि से भगवान महावीर ने उनके लिए बारह व्रत रूप संयम धर्म का निरूपण किया. इन्हीं व्रतों को सर्वग्राही बनाने के लिए आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात किया. उपासिका मंजू नाहटा ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य रखकर अपने संकल्पों को पूरा करना ही अणुव्रत है. इस मौके पर अध्यक्ष विनोद बैद, मंत्री अभिषेक बोथरा, संदीप बैद, संपत बैद, हंसराज बैद, गणेश बोथरा, टीकम चंद बेताला, उज्जैन मालू, पंकज बैद,प्रिया बोथरा, रानू सेठिया, महक बेतला, प्रमिला कोठारी, सृष्टि बैद, सरोज बोहरा, अनिता बैद, सपना मालू, मनीषा सेठिया, मानक बेताला, राजू बैद आदि उपस्थित थे. ब्राह्मण मंडल चुनाव को लेकर चुनाव समिति ने की बैठक

फोटो नंबर : सिटी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

श्रीब्राह्मण मंडल चुनाव समिति की ओर से गुरुवार को प्रत्याशियों की बैठक हुई. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा व वैद्य गोपाल कृष्ण मिश्र और महासचिव पद के प्रत्याशी दिलीप कुमार शर्मा दीपू व नितिन कुमार शर्मा भुवानेका ने हिस्सा लिया. चुनाव समिति के सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, गिरधारी लाल जोशी, जगदीश मिश्र पप्पू ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव के नियमों से अवगत कराया गया. सुरक्षा के ख्याल से चुनाव सीसीटीवी की निगरानी में होगा. आठ सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पांच बजे से ही मतों की गिनती होगी. कुल 325 मतदाता वोट डालेंगे. मंडल के वर्तमान अध्यक्ष नरेश कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, पवन कुमार चौमाल, वार्ड पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, विष्णु शर्मा, मनीष मिश्रा, महेश शर्मा, करण शर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया पर संतोष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें