पर्युषण पर्व का पंचम दिन अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया
पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन गुरुवार को अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया. उपासिका भारती रांका ने कहा कि अणु अर्थात छोटे, व्रत अर्थात नियम. छोटे-छोटे नियमों को अणुव्रत कहते हैं.
फोटो नंबर : सिटी
वरीय संवाददाता, भागलपुरश्रीब्राह्मण मंडल चुनाव समिति की ओर से गुरुवार को प्रत्याशियों की बैठक हुई. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा व वैद्य गोपाल कृष्ण मिश्र और महासचिव पद के प्रत्याशी दिलीप कुमार शर्मा दीपू व नितिन कुमार शर्मा भुवानेका ने हिस्सा लिया. चुनाव समिति के सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, गिरधारी लाल जोशी, जगदीश मिश्र पप्पू ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव के नियमों से अवगत कराया गया. सुरक्षा के ख्याल से चुनाव सीसीटीवी की निगरानी में होगा. आठ सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पांच बजे से ही मतों की गिनती होगी. कुल 325 मतदाता वोट डालेंगे. मंडल के वर्तमान अध्यक्ष नरेश कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, पवन कुमार चौमाल, वार्ड पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, विष्णु शर्मा, मनीष मिश्रा, महेश शर्मा, करण शर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया पर संतोष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है