16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह तेलांगना से पहुंचेगी पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन

तेलांगना (हैदराबाद) से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह 8.10 बजे के करीब भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन 24 कोच की है और इसमें करीब 1250 मजदूर हैं.

भागलपुर : तेलांगना (हैदराबाद) से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह 8.10 बजे के करीब भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन 24 कोच की है और इसमें करीब 1250 मजदूर हैं. सभी मजदूरों को सुरक्षित स्टेशन से बाहर लाने और क्वारेंटिन सेंटर पर पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेशन को पूरी तरह से सजाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरा प्लेटफॉर्म से लेकर बाहरी परिसर तक बनाया गया है. ट्रेन रुकने पर सभी को गोल घेरे में पहले खड़ा किया जायेगा और फिर थर्मल स्क्रीनिंग होगी, तभी बाहर निकलने को मिलेगा.

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रेलवे और जिले के डॉक्टरों की टीम रहेगी. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मजदूरों की जांच के लिए कई सारे काउंटर बनाये गये हैं. पुलिस प्रशासन से लेकर डॉक्टरों को सहयोग करने के लिए एनाउंसमेंट की व्यवस्था की गयी है. स्टेशन पर सुबह से ही प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस बल, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी रहेंगे. जिलाधिकारी ने तैयारी का लिया जायजातेलांगना (हैदराबाद) से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर की गयी तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी प्रणव कुमार पहुंचे. साथ में सहायक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ आशीष नारायण, सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी थे. जिलाधिकारी ने जहां कमी नजर आयी, वहां उसे पूरा करने का निर्देश दिया. दिन भर आधिकारियों के स्टेशन पहुंचने का जारी रहा सिलसिला स्टेशन पर पूरे दिन अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

जिलाधिकारी के लौटने के बाद डीसीएलआर ने पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. श्रमिक ट्रेन के आगमन को लेकर मालदा मंडल से एडीआरएम एस भगत भी जंक्शन पहुंचे. परिचालन विभाग से जुड़े अधिकारियों और डायरेक्टर से बातचीत कर तैयारी की जानकारी ली. एडीआरएम समाहरणालय पहुंचे और डीएम से मुलाकात की. रेल एसपी आमिर जावेद भी स्टेशन पहुंच कर रेल थानाध्यक्ष और आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह से बात की. आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ट्रेन से उतरने वाले मजदूरों की भीड़ न हो, इसके लिए जवानों को सख्त निर्देश दिये गये.

प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर को किया गया सेनिटाइज मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन को लेकर चल रही तैयारी के बीच बुधवार की शाम नगर निगम के उप नगर आयुक्त सतेंद्र वर्मा के निर्देश पर निगम कर्मियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म को सेनिटाइज किया. स्प्रिंकल मशीन से कर्मियों ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे को सेनिटाइज किया. मजदूरों को नाश्ते में मिलेगा कचौड़ी-चटनी के साथ केला और पानी नगर निगम अधिकारी के अनुसार ट्रेन के ठहराव के बाद इससे उतरने वाले मजदूरों के लिए नाश्ते का प्रबंध रहेगा.

जांच और स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को नाश्ता मिलेगा. नाश्ते में कचौड़ी-चटनी के साथ केला और पानी दिये जायेंगे. नगर निगम की ओर से सारी व्यवस्था की गयी है.बॉक्स मैटर बेतिया के लिए आज भागलपुर के रास्ते गुजरेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनबेतिया के लिए भागलपुर के रास्ते बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब गुजरेगी दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन. हालांकि, यह ट्रेन भागलपुर के लिए नहीं है और न ही इसके ठहराव से संबंधित कोई सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें