सिटी में नाले की उड़ाही कार्य का पहला राउंड हुआ पूरा, दूसरा राउंड शुरू
नालियों की उड़ाही का काम नगर निगम ने पूरा कर लिया है. अब उन जगहों के नालों की उड़ाही दोबारा शुरू की गयी है,
– शहर में वैसे जगहों के नाले की उड़ाही दोबारा में शुरू की है, जहां पहले राउंड में ठीक से नहीं हो हुआ था-शिकायत आने पर भी भेजी जा रही टीम और करायी जा रही उड़ाही
वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के नालियों की उड़ाही का काम नगर निगम ने पूरा कर लिया है. अब उन जगहों के नालों की उड़ाही दोबारा शुरू की गयी है, जहां पहले राउंड में ठीक से नहीं हो सका था. मिरजानहाट रोड स्थित शीतला स्थान चाैक के पास नाला की उड़ाही करायी जा रही है और इसके लिए 22 मजदूराें काे लगाया गया है. बावजूद, इसके वहां गाद जमा है और नाला ओवर फ्लो कर जाने से गुरुवार को पूरे दिन सड़क पर पानी बहता रहा. बुधवार रात में नाली की उड़ाही के लिए डिसिल्टिंग मशीन लगायी गयी थी. दरअसल, नाले के अंदर बुडकाे ने पाइपलाइन का कार्य करवाया था, इस वजह से वहां जमे गाद की निकासी नहीं हाे पा रही है. नाला जाम हाेने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. स्थानीय लाेगाें ने भी निगम प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. बुधवार रात करीब दाे बजे तक वहां उड़ाही का कार्य करवाया गया. स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शहर के सभी 51 वार्डाें में एक राउंड नाला उड़ाही का कार्य पूरा हाे चुका है. दाेबारा अब जिस इलाके से शिकायत आ रही है, वहां टीम भेजकर उड़ाही करायी जा रही है. उड़ाही का कार्य 15 जुलाई तक चलेगा.नाथनगर जैन मंदिर रोड की स्थिति ठीक नहीं, नाला बनने के बाद भी जाम की समस्या
भागलपुर. नाथनगर जैन मंदिर रोड की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. यहां नाला बनने के बाद भी जाम की समस्या है और इससे निदान नहीं मिल रहा है. हल्की बारिश हाेते ही नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है. दरअसल नाले का निकासी प्वाइंट क्लीयर नहीं है. मंदिर के पास रहने वालों ने नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल से इसकी शिकायत की, लेकिन निदान नहीं हाे सका है. आरोप लगाया जा रहा है कि यहां पर एक कराेड़ से ज्यादा लागत से सड़क व नाला का निर्माण हुआ था, ताकि जलजमाव न हो सके. बावजूद, इसके समस्या बरकरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है