सौम्य, शांत और मधुर सितार के स्वरों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

ध्यान योग दिवस पर शनिवार को सुर संसार सांस्कृतिक संगठन की ओर से गोशाला सभागार में एक कदम शांत संगीत की ओर कार्यक्रम के तहत शास्त्रीय सितार वादन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:42 PM

ध्यान योग दिवस पर शनिवार को सुर संसार सांस्कृतिक संगठन की ओर से गोशाला सभागार में एक कदम शांत संगीत की ओर कार्यक्रम के तहत शास्त्रीय सितार वादन का आयोजन किया गया. शोर वाले संगीत के बीच खुद को स्थापित करते हुए सौम्य, शांत और मधुर सितार के स्वर में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन…भजन पर श्रोता हुए भावविभोर सितार वादन की शुरुआत प्रवीर और शिष्यों ने गायत्री मंत्र, गणेश वंदना व नमोकार मंत्र से की. फिर काफी थाट आधारित राग भीमपलासी, तीनताल की प्रस्तुति दी गयी. भजन श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन की प्रस्तुति ने भक्तिमय वातावरण बना दिया. इस प्रस्तुति में डॉ नीरा पाण्डेय, पाम्पा घोष, नेहा कुमारी और अनुष्का मिश्रा ने सितार वादन किया. तबले पर बाल कलाकार कन्हैया कुमार ने संगत किया. सुर संसार और किलकरी भागलपुर के उन बच्चों ने प्रस्तुति दी. अनुष्का मिश्रा ने राग यमन तीनताल और मनीष व नीतू ने कहरवा ताल प्रस्तुत किया. बच्चे पहली बार सितार वादन प्रस्तुति से काफी उत्साहित थे. उपस्थित श्रोताओं ने भी तालियों से इनका उत्साहवर्धन किया. किलकारी के बाल सितार वादकों द्वारा राग हिंडोल और गौड़ मल्हार तीनताल की शानदार प्रस्तुति की गयी.नमन कुमार, इशु राज, कृष्ण कुमार और मोहन कुमार ने सितार व तबला पर संगत किया. संचालन सुनील जैन ने किया. इस मौके पर प्रो चंद्रेश, गिरधारी केजरीवाल, उमा कांत झा, डॉ उदय, आलोक अग्रवाल, विकास झुनझुनवाला, विक्रम, रितेश रंजन, आनंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version