अनशन पर बैठे दो छात्रों के तबीयत बिगड़ी

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के विरोध में छात्रों का अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:41 PM

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के विरोध में छात्रों का अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. विभाग के बाहर अनशन पर बैठे रहे छात्रों ने शिक्षक को विभाग वापस लाने की मांग की. दूसरी तरफ अनशन पर बैठे छात्र अमन कुमार व रूपेश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. दोनों को स्लाइन चढ़ाई गयी. जबकि छात्राएं काेमल, आरती, सिंकू, शिवानी, निशा कुमारी, वर्षा कुमारी भी बीमार हैं. इस बाबत विवि के डॉक्टर माैके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं की स्थिति देखी. इसके बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं हैं. उधर, छात्र-छात्राओं के अनशन कार्यक्रम को लेकर विवि थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर मौजूद थी. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने भी आंदोलित छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. वार्ता में नहीं माने छात्र मामले को लेकर विवि के वरीय शिक्षक प्रो अशाेक कुमार ठाकुर व प्राॅक्टर प्रो अर्चना साह छात्राें से वार्ता करने विभाग पहुंचे थे. उन्हाेंने समझाने का प्रयास किया. अधिकारी ने छात्रों से कहा कि शिक्षक के मामले काे लेकर कुलपति के समक्ष उनलोगों की बात रखेंगे, लेकिन छात्रों ने अधिकारी की बात को नहीं माना. उधर, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने भी छात्राें से मिलकर कुलपति से बात करने की बात कही है. शिक्षक व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक से नहीं बनी हाजिरी आंदोलित छात्रों द्वारा विभाग को बंद करा दिया गया है. ऐसे में मंगलवार को विभाग के हेड, शिक्षकों व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बना पायी. अब उनलोगों को वेतन कटने का डर सताने लगा है. उधर, विभागाध्यक्ष प्रो नीलम महतो ने कहा कि पेज पर हाजिरी बनाकर रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दिया गया है. साथ ही सारे मामले से अवगत कराया गया है. क्या है मामला – हिंदी विभाग में जन्मदिन के मौके पर 31 जनवरी को तलवार से केक काटने के मामले में शिक्षक डॉ दिव्यानंद का टीएमबीयू प्रशासन ने जेपी काॅलेज नारायणपुर तबादला कर दिया है. इसे लेकर विभाग के छात्रों ने अनशन शुरू कर दिया है. छात्राें का कहना है कि शिक्षक दोषी नहीं है. हमलोगों के कहने पर उन्होंने केक काटा था, जिसमें बाद हमलोगों ने माफी भी मांगी है. बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनने पर कटेगा वेतन – रजिस्ट्रार टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनने पर वेतन काटा जायेगा. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि बायोमेट्रिक से ही हाजिरी मान्य होगा. कहा कि विभाग की हेड को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है. उनके विभाग के ही सभी छात्र-छात्राएं हैं. हेड द्वारा आंदोलित छात्रों पर कार्रवाई नहीं किया जाना गंभीर मामला है. जबकि दो दिन से विभाग बंद है. पठन-पाठन बाधित हो रहा है. सरकारी कार्य को भी बाधित किया जा रहा है. ऐसे में विभागाध्यक्ष कार्रवाई नहीं करती हैं, तो उनके क्रियाकलापों पर भी सवाल उठने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version