भागलपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सच्चिदानंदनगर में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच से स्थानीय लोग डरे सहमे हैं. स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर मकान व घनी आबादी होने से लोगों में कोरोना संक्रमण का भय समा गया है. स्थानीय लोगों ने सिविल सर्जन भागलपुर को पत्र लिख कर अवलिंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच बंद करने की मांग की.
पत्र में लिखा गया है कि कोरोना की जांच कराने आ रहे लोग न मास्क पहने हुए हैं, न ही फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं. अस्पताल से सटे घरों की दीवारों पर थूक रहे हैं. लोगों के घरों के बाहर जमावड़ा लगा रहे हैं. इससे सटे विक्रमशिला कॉलोनी, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, नीलकंठनगर समेत अन्य इलाकों में संक्रमण का भय समा गया है. स्थानीय राजन कुमार, समीर कुमार, कैलाश प्रसाद चौधरी, राखी दत्ता, सीताराम मंडल, गैवी मंडल, मिथिलेश मंडल समेत अन्य लोगों ने सिविल सर्जन से तत्काल कोरोना जांच पर रोक लगाने की मांग की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो किलोमीटर दूर सदर अस्पताल व मायागंज अस्पताल में व्यवस्था करने की मांग की.