24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीनों को जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया जाये व स्मार्ट मीटर पर लगे रोक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,भागलपुर जिला परिषद ने शुक्रवार को भागलपुर स्टेशन चौक से जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य चौराहे से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,भागलपुर जिला परिषद ने शुक्रवार को भागलपुर स्टेशन चौक से जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य चौराहे से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. यहां जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया. भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, परचाधारियों को जमीन पर दखल-कब्जा, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी. इस जुलूस का नेतृत्व बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुधीर शर्मा किया. उन्होंने सभी वृद्ध जनों को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने, बेरोजगारों को 10000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, बटाईदारों को मालिकाना हक आदि की मांग की. प्रदर्शन में सीपीआई के जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, संजीत सुमन, देव कुमार यादव, निरंजन चौधरी, अनीता शर्मा, मनोहर शर्मा, विमल यादव, राजकिशोर मंडल, छोटे लाल यादव, शिवचंद्र सिंह, छात्र नेता संतोष कुमार, आदित्य कुमार का विशेष योगदान रहा. जुलूस के बाद समाहरणालय परिसर में सभा हुई. अध्यक्षता कामरेड देव कुमार यादव ने की. राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुधीर शर्मा ने कहा आज के दौर में बिहार सरकार ने गरीबों से जो वादा किया था, वह वादा पूरा नहीं किया जा रहा है. ऐसे वक्त में तमाम गरीबों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. सभा के बाद पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिला और 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. माकपा ने किया ब्रांच सम्मेलन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने शुक्रवार काे नारायणपुर चंडी स्थान व सुदन टाेला में ब्रांच सम्मेलन किया. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कहा कि देश एक गंभीर संकट से गुजर रहा है. बढ़ती महंगाइर्, बेराेजगारी से लाेग परेशान हैं. सुदन टाेला में ब्रांच सचिव मिथुन मंडल व चंडी स्थान नारायणपुर में अक्षय लाल मंडल चुने गये. सम्मेलन का समापन पर्यवेक्षक उमेश मंडल ने किया. इस माैके पर कार्तिक मंडल, राधा देवी, शंकर यादव, महेंद्र मंडल, जामुन प्रसाद मंडल, रामविलास मंडल, विनाेद मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें