खिलाड़ियों की सूची हो रही है तैयार
जिले में खेल के विकास को लेकर अनुभवी योग्य व्यक्तियों, प्रशिक्षक, मेडलिस्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार करने के लिए सोमवार को खेल भवन में विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारियों की बैठक हुई.
जिले में खेल के विकास को लेकर अनुभवी योग्य व्यक्तियों, प्रशिक्षक, मेडलिस्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार करने के लिए सोमवार को खेल भवन में विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तैयार की गई सूची के बारे में जानकारी दी गयी. सभी खेल संघों के अधिकारी से आग्रह किया गया कि ऐसे खिलाड़ी, जो मेडल प्राप्त किये हैं, लेकिन इस सूची में नाम नहीं है. उनका नाम एक अगस्त तक खेल कार्यालय को उपलब्ध करा दें. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि ताकि सूची को समय से मुख्यालय को भेजा जा सके. मौके पर विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारी नसर आलम, नीरज कुमार राय, राहुल कुमार, डॉ अजय कुमार राय, कुणाल कर्ण, रोहित खेतान, संजय कुमार भारती, जयंतो राज, जयंत कुमार, सत्य प्रकाश, आलोक कुमार ,राकेश कुमार ,संजीव कुमार ,नवीन भूषण, कुंदन कुमार ,विक्की कुमार, सतीश चंद्र , आमिर खान आदि मौजूद थे. —————————- खेल क्लब गठित की समीक्षा की – बैठक में विभिन्न पंचायत में खेल मैदान एवं खेल क्लब गठित करने के सरकार के योजना की भी जानकारी विभिन्न खेल संघों को दी गयी. अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा भी हुई. खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत जो खेल प्रेमी व खिलाड़ी अपने ग्राम पंचायत में खेल क्लब गठित करना चाहते हैं. वे कम से कम 20 सदस्य बनायें. इसमें एक अध्यक्ष, एक सचिव व कोषाध्यक्ष को सम्मिलित करें. तभी खेल क्लब का गठन कर सकते हैं. साथ ही साथ गठित खेल क्लब का जॉइंट खाता होना अनिवार्य है. ————— वार्षिक खेलकूद के आयोजन पर हुई चर्चा बैठक में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024 के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 15 अगस्त के बाद 28 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. आयोजन से पहले सभी खिलाड़ियों को अपने विद्यालय के माध्यम से जिला खेल कार्यालय में निबंधन करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है