बेरोजगारी की समस्या को कम करना ही रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य: डीडीसी
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर की ओर से शनिवार को जिला स्कूल मैदान में एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन मेला का आयोजन हुआ.
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर की ओर से शनिवार को जिला स्कूल मैदान में एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन मेला का आयोजन हुआ. उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं उप निदेशक नियोजन शंभूनाथ सुधाकर ने संयुक्त रूप से किया.
डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यहां सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं. रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या को कम करना और युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाना है. इसमें नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के विकल्पों पर भी जोर दिया गया है. अतिथियों का स्वागत सहायक निदेशक, नियोजन मो तौसीफ कयाम, विजय आनंद एवं उत्तम झुनझुनवाला ने किया.
32 नियोजकों के पास आये 1607 आवेदनमेला में कुल 51 स्टॉल लगे, जिसमें 35 निजी सेक्टर के साथ 11 सरकारी स्टॉल में आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण और कृषि समेत अन्य सेक्टर में नौकरियों की पेशकश की गयी. युवाओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन और उनकी रुचि के अनुसार रोजगार चुनने में मदद की गयी. 32 नियोजकों को 1607 आवेदन आये, जिसमें 653 लोगों का चयन किया गया. 11 सरकारी स्टॉलों पर 817 आवेदन आये. साथ ही मार्गदर्शन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है