जल्द बनेगी नगरह जाने वाली मुख्य सड़क

नगरह जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है. हर दिन हादसे से इलाके के लोग प्रभावित हो रहे हैं. नगरह निवासी विहान सिंह राजपूत ने डीएम से मुलाकात कर जल्द सड़क निर्माण की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:36 PM

नगरह जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है. हर दिन हादसे से इलाके के लोग प्रभावित हो रहे हैं. नगरह निवासी विहान सिंह राजपूत ने डीएम से मुलाकात कर जल्द सड़क निर्माण की मांग की है. डीएम ने विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूरी निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जल्द सड़क को नये तरीके से बनाया जाएगा. ग्रामीण अरुण सिंह, प्रो अमरजीत सिंह, बच्चन, लखन पांडे, सुनील सिंह, सुबोध पोद्दार, माधवानंद ठाकुर, घनश्याम सिंह, रूपेश सिंह, सतीश सिंह, शरद योगी, भवेश झा, सुनील कुमार, सूरज झा, केशर, मुकेश ठाकुर ने भी नवगछिया-नगरह मुख्य मार्ग को जल्द बनाने की मांग की है.

लापता बच्चा भटक कर रिश्तेदार के पास पहुंचा दिल्ली, केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के सिंटू यादव का पुत्र राजन कुमार(12) सुबह खेलने के दौरान लापता होने से परिजन परेशान हैं. लापता बच्चे की मां काजल देवी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर बेटा के सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी. इस बीच मंगलवार दोपहर राजन ने अपनी मां के मोबाइल परबताया कि मैं दिल्ली आ गया हूं. सूचना मिलते ही राजन की मां थानाध्यक्ष प्रियरंजन को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बालक की मां ने सूचना दी है कि बालक भटक कर दिल्ली पहुंच गया है. वह वहां रह रहे रिश्तेदार उसे अपने साथ ले गये हैं.मजदूर उपलब्ध कराने को लेकर लिया रुपये, नहीं उपलब्ध करायासुलतानगंज .ईंट भट्ठे में मजदूर उपलब्ध कराने को लेकर ईंट भट्टा संचालक से अग्रिम रुपये लेने और मजदूर उपलब्ध नहीं कराया है. झारखंड के साहिबगंज कर्मटोला के दिनेश मिश्र ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि थाना क्षेत्र के मिरहट्टी के एक व्यक्ति ने 25-30 मजदूर उपलब्ध कराने को लेकर एक लाख 42 हजार रुपये कैश पे फोन पर लिया.पैसा जुलाई माह में दिया गया. महीनों बीतने के बाद एक भी मजदूर उपलब्ध नहीं कराया न ही पैसे वापस किया है, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version