जदयू जिला सम्मेलन नवगछिया के इंटरस्तरीय हाईस्कूल मैदान पर हुआ. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि झूठ व भ्रम फैलाने वालों का बाजार ज्यादा देर नहीं टिकता है. जिस तरह आप लोगों ने भागलपुर से सांसद अजय मंडल को जिताया है. उसी तरह वर्ष 2025 के विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए 225 सीट दिलाना है. विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 वर्षो से अपनी सेवा दे रहे हैं. पूरा बिहार नीतीश कुमार का परिवार है. नीतीश कुमार के राज में पटना से नवगछिया मात्र साढ़े तीन घंटा में सड़क मार्ग से पहुंच गया. पहले बिजली के तार पर लोग कपड़ा सुखाते थे. अब गांव में 24 घंटा बिजली रहती है. सांसद अजय मंडल ने कहा कि नाटक में एक नायक, दूसरा खलनायक होता है. जो दोनों के बीच रहता है, उसे जोकर कहते हैं. महागठबंधन जोकर है उस पर विश्वास नहीं करना हैं. सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि अति पिछड़ा समाज को नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाया है. सलीम परवेज ने कहा कि अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार को ही वोट देना चाहिए. हज के लिए अनुदान राशि में बढ़ोतरी व कब्रिस्तान की घेराबंदी की गयी. विजय कुमार सिंह ने कहा कि कोसी कटाव से बचाव के लिए बालू की जगह नीतीश कुमार ने तिनटंगा करारी में कटाव से बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग करवा रहे हैं. रंजू गीता ने कहा कि पहले अपहरण, लूट, डकैती बहुत ज्यादा होती थी. सांसद संजय राम, कविता सिंह, संजीव सिंह ने संबोधित किया.
नवगछिया एसपी दबंगों के साथ बैठ दारु पीता है : गोपाल मंडल
जदूय जिला सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया एसपी दबंगों के साथ बैठकर दारु पिता है. रंगरा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला से दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी. पुलिस मान ही नहीं रही हैं कि महिला से दुष्कर्म हुआ है. पुलिस से पूछता हूं कि महिला की आखिर हत्या क्यों की गयी. लालू यादव के राज में नवगछिया जेल में सीढ़ी लगा कर अपराधी को जेल से निकाल लिया. उसी अपराधी से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के नेता की हत्या कर दी. बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म हुआ. अपराधियों के भय से इस घटना की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई. रुंगटा रोड में दो व्यवसायी भाइयों की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. नीतीश कुमार ने उजड़े बिहार को बसाया है. मैं 25 हजार वोट से चुनाव जीता था. इस बार 35 हजार वोट से लीड करूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है