कोरोना पॉजिटिव की बजाय उसके भाई को ले गयी मेडिकल टीम

भागलपुर : भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद यहां भय का माहौल कायम हो गया. मोहल्ले के लोगों ने मानसिक पॉजिटिव रोगी को एक जगह पर बैठा कर रखा. जिसके बाद यहां मरीज को ले जाने के लिए सदर अस्पताल से एंबुलेंस पहुंचा. मरीज को लेकर एंबुलेंस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:02 AM

भागलपुर : भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद यहां भय का माहौल कायम हो गया. मोहल्ले के लोगों ने मानसिक पॉजिटिव रोगी को एक जगह पर बैठा कर रखा. जिसके बाद यहां मरीज को ले जाने के लिए सदर अस्पताल से एंबुलेंस पहुंचा. मरीज को लेकर एंबुलेंस जब वापस पहुंची, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इनका कहना था कि जिस मरीज को ले जाया गया है वह मरीज नहीं, बल्कि उसका भाई है. जिसके बाद एक बार फिर एंबुलेंस पॉजिटिव मरीज को लेने पहुंची. वहीं, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पॉजिटिव मरीज के साथ उसका भाई रहता था.

दोनों एक साथ सोता था. दोनों मानसिक रूप से बीमार है. ऐसे में संभावना है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हो. ऐसे में इलाज की सख्त जरूरत है. सदर अस्पताल में घूमने आया था पॉजिटिव मरीज सदर अस्पताल में पॉजिटिव मरीज बुधवार को आया था. बताया जा रहा हैं कि यह अस्पताल में दिनभर घूमता रहा. जब इसकी हरकत को संदिग्ध दिखी, तो अस्पताल के कर्मी ने उसे भगाया. वहीं, अच्छे से देखने के बाद पता चला कि इसका सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को सैंपल भी लिया गया है. जिसके बाद सभी कर्मी और भयभीत हो गये. दूसरी ओर जिस तरह से यह पॉजिटिव मरीज आसपास के इलाके में घूमा है, ऐसे में चैन लंबा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

हालांकि इसकी पूरी हरकत के बारे में पता लगाया जा रहा है, यह कहा कहा जाता है इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. एक लैब टेक्नीशियन कर रहा कोरोना के खिलाफ युद्ध सदर अस्पताल के जांच घर में तैनात लैब टेक्नीशियन स्वामी कोरोना के खिलाफ अकेले सामने से युद्ध कर रहा है. कहने को तो इसे चार से पांच लोग सहयोगी के रूप में मिले हैं, लेकिन जांच के लिए सैंपल लेने का काम खुद से करते हैं. किट पहने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में वे जांच के लिए सैंपल ले रहा था. इसके बाद एक भी आदमी नहीं था, तो इस कार्य में इसकी सहायता कर सके. खुद से किट पहन कर सामने आते हैं. सैंपल को लेकर बाॅक्स में डालते है. इस बीच अगर किसी चीज की इनको जरूरत हो जाये तो वह भी खुद से लेना होता है. इनके साथ जो लोग है वो दूर ही रहते है. ऐसे में सैंपल लेने के दौरान इनको सहयोग के लिए टेक्नीशियन की जरूरत दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version