20 तारीख के अंदर होगी स्थायी समिति की अधूरी बैठक, एजेंडा पूर्ववत ही रहेगा

मेयर डा बसुंधरा लाल ने कहा कि सामान्य बोर्ड की बैठक अधूरी रह गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 2:10 AM

नगर निगम में अधूरी रह गयी थी सशक्त स्थायी समिति की बैठक और इसको पूरा करने का लिया निर्णय वरीय संवाददाता, भागलपुर

मेयर डा बसुंधरा लाल ने कहा कि सामान्य बोर्ड की बैठक अधूरी रह गयी थी. इसको पूरा करना होगा. इस महीने की 15-20 तारीख के अंदर सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में एजेंडा पूर्ववत ही रहेगा. मेयर अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रभारी नगर आयुक्त महेश्वर प्रसाद सिंह की मौजूदगी बैठक की. इसमें स्थायी समिति सदस्य भी रहे. बैठक में आगामी सशक्त स्थायी समिति एवं सामान्य बोर्ड की बैठक के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. साफ सफाई एवं विभिन्न योजनाओं के मुद्दे पर भी वार्ता हुई.

सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पूर्व की बैठकों में जो निर्णय लिए गए हैं उसके अनुपालन के पश्चात ही नए एजेंडे पर चर्चा होगी. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में

सशक्त स्थायी समिति सदस्य निकेश कुमार, पार्षद पंकज गुप्ता, नंदकिश शांडिल्य, सशक्त स्थाई समिति सदस्य प्रतिनिधि शशि मोदी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version