असमय आम के पेड़ों में मंजर देख मोह रहा मन
लगातार मौसम बदलने से मानव समेत पेड़-पौधों में कई बदलाव देखने को मिल रहे है.
लगातार मौसम बदलने से मानव समेत पेड़-पौधों में कई बदलाव देखने को मिल रहे है. इसी क्रम में आम के पेड़ों में बार-बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है. सामान्य आम के पेड़ में भीषण गर्मी बीच मंजर देखकर लोगों का मन मोह लिया.
सराय लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पूर्व प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल के क्वार्टर में लगे पुराने सामान्य आम के पेड़ में अचानक मंजर देखकर लोगों का मन मोह लिया. डॉ रतन मंडल ने बताया कि गार्ड व आसपास रह रहे शिक्षक व अन्य लोगों की नजर अनायास इस मंजर पर पड़ी. वह भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे पेड़ में मंजर आ गया था. यह पेड़ 12मासी पेड़ भी नहीं है. इसलिए लोगों को आश्चर्य हो रहा था. वहीं आदमपुर सीसी मुखर्जी लेन स्थित अधिवक्ता संजय सिंह के आवास परिसर में लगे आम पेड़ में मंजर आ गये. बरारी के कुछ क्षेत्रों में भी मंजर देखे गये. संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश की मानें तो एक बार नया बाजार मुख्य मार्ग किनारे एक पेड़ में नवंबर-दिसंबर में ही पूरे पेड़ में मंजर लद गये थे. इस तरह का बदलाव सभी जीव-जंतु व मानव जीवन में बदलाव का संकेत है.
भागलपुर के प्रदेश स्तर के आम विशेषज्ञ अशोक चौधरी ने बताया कि बार-बार मौसम में बदलाव हो रहा है. जब भी आम के पेड़ को उचित तापमान मिल जाता है, तब आम के पेड़ में मंजर लद जाते हैं. अधिकतर मंजर मेच्योर नहीं होते. बारिश में मंजर खराब होने लगते हैं. हालांकि कई बार यह भी देखा गया है कि हेमसागर, मल्लिका आदि आम के पेड़ों में जेठ-आषाढ़ में मंजर आने से आश्विन-कार्तिक में पके आम मिल जाते हैं. यह भी कुदरत का ही करिश्मा है. हालांकि 12मासी आम की कुछ अलग विशेषता है. इसमें सालों भर आम के मंजर आते रहते और आम फलते रहते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है