13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदोबस्त कार्यक्रम : 358 संविदा कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के सौजन्य से बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियोजित 358 संविदाकर्मियों के बीच बुधवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. संविदाकर्मियों में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक शामिल थे. इसे लेकर टाउन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के सौजन्य से बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियोजित 358 संविदाकर्मियों के बीच बुधवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. संविदाकर्मियों में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक शामिल थे. इसे लेकर टाउन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना के संवाद भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल और मुख्य सचिव उपस्थित थे और भागलपुर में हुए कार्यक्रम में उनका लाइव प्रोग्राम चल रहा था. टाउन हॉल में जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस दौरान बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल व पीरपैंती विधायक ललन कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की उपस्थिति में नवनियोजित 10 सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी, 24 कानूनगो, 299 अमीन व 25 लिपिक के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

प्रभारी मंत्री ने नियुक्ति पत्र पानेवाले अभ्यर्थियों सहित सभी का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि सर्वे में ऐसा पाया गया है कि 60 प्रतिशत विवाद जमीन से संबंधित होता है. डीएम का नैतिक दायित्व है कि सर्वे कार्य को शत-प्रतिशत 24-25 जुलाई से पहले प्रारंभ हो जाये. मंत्री विजय जायसवाल के हवाले से कहा कि 130 साल बाद सर्वे का काम हो रहा है. नियोजित अभ्यर्थियों के कंधे पर जो नैतिक दायित्व मिला है, उसे हम यह मान लें कि कल से जमीन का झगड़ा समाप्त हो जायेगा. जमीन विवाद को लेकर मर्डर होते हैं और जो केस होता है, उसकी संख्या कम हो जाये.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री के संकल्प को हमें साकार करना है. इसके लिए पूरी तत्परता व पारदर्शिता के साथ बेहतर तरीके से काम करेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में 50-60 साल पहले जमीन का सर्वे किया गया और आज भी गांव के लोग अच्छे अमीन, कानूनगो और बंदोबस्ती पदाधिकारी को याद करते हैं.

——————–

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अध्यक्षता की. बैठक में 32 विभागों के कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नाबार्ड, ब्रिक्स, एमआर 3054 सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. ग्रामीण कार्य मंडल द्वारा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति अच्छी पायी गयी. ग्रामीण कार्य प्रमंडल, नवगछिया व भागलपुर में सड़कों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विगत तीन वित्तीय वर्षों में 484 योजनाएं पूर्ण की गयी हैं. बैठक में लघु जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल, पीएचइडी, शिक्षा विभाग, एनएच, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना व कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी. इस मौके पर बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सुलतानगंज के विधायक, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार, महापौर डॉ बसुंधरा लाल, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नवगछिया पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें