19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी कंपनी के खिलाफ मिली शिकायतों पर दिशा ने लिया था विजिलेंस जांच कराने का निर्णय, फाइल ही दब गयी

जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 18 अक्तूबर, 2023 को सांसद सह अध्यक्ष अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई थी. स्मार्ट सिटी के कार्यों पर काफी शिकायतें प्राप्त होने को लेकर जांच के लिए निगरानी विभाग को अनुशंसा करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय को भी सूचित करने का सांसद ने निर्देश दिया था. लेकिन फाइल ही दब गयी.

संजीव झा, भागलपुर

जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 18 अक्तूबर, 2023 को सांसद सह अध्यक्ष अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने अवगत कराया था कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपये का व्यय कर शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये. अधिकतर स्थानों पर सिग्नल बंद रहता है. सभी स्थानों पर डिवाइडर टूट गया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कचहरी परिसर में आगंतुकों के लिये भुगतान के आधार पर स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की जाये. सांसद ने अवगत कराया था कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के संबंध में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. इसकी जांच के लिए निगरानी विभाग को अनुशंसा करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय को भी सूचित किया जाये. इसी बैठक में महापौर ने अवगत कराया था कि स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन इन्हें प्रारंभ करने के संबंध में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है. न ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगाये गये अधिकतर सिग्नल चालू किये जा सके, न शौचालयों का संचालन किया जा सका और न निगरानी की जांच हो सकी. फाइल ही दब गयी.

———————

स्मार्ट सिटी व नगर निकायों संबंधित निर्देशों का इन्हें करना था अनुपालन

दिशा की बैठक में यह भी निर्धारण किया गया था कि किस मामलों से संबंधित निर्देशों का अनुपालन कौन पदाधिकारी करेंगे. स्मार्ट सिटी और नगर निकायों से संबंधित निर्देशों के अनुपालन की जिम्मेदारी भागलपुर नगर निगम के आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के कार्यपालक अभियंता को सौंपी गयी थी.

—————-

ये निर्देश भी दिये गये थे और यह है वर्तमान स्थिति

—बुडको द्वारा जलापूर्ति व एसटीपी निर्माण के लिए पूरे निगम क्षेत्र की सड़कों का काटा गया, लेकिन इसका गुणवत्तापूर्वक रिस्टोरेशन नहीं किये जाने के कारण पूरे निगम क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. अविलंब कार्रवाई करने कहा गया था. वर्तमान में श्मशान घाट रोड से माउंट असीसी स्कूल तरफ जानेवाली सड़क सहित कई गलियों की स्थिति खराब है.

—निगम क्षेत्र में पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. चौक चौराहे पर पशु झुंड बनाकर बैठे रहते हैं. कुत्ते वाहनों का पीछा करते हैं. इससे अक्सर दुर्घटना हो रही है. कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन स्थिति जस की तस है. इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा सकी है. भैंसों के कारण ट्रैफिक जाम तक हो रहा है.

—नगर पंचायत के कार्यालय भवन के लिए स्थल चिह्नित कर भवन निर्माण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. वर्तमान में हबीबपुर नगर पंचायत कार्यालय किराये के मकान में, सबौर नगर पंचायत कार्यालय सबौर हाइस्कूल परिसर स्थित सामुदायिक भवन में, अकबरनगर नगर पंचायत कार्यालय किसान पुस्तकालय में, पीरपैंती नगर पंचायत कार्यालय शिरमारी बाजार स्थित पंचायत भवन में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें