कुल देवता को पहचाने नयी पीढ़ी, समाज के हरेक घरों में हो तस्वीर
जायसवाल समाज भागलपुर की ओर से रविवार को मंदरोजा व सराय चौक के समीप एक होटल के सभागार में कुल देवता भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती सह जायसवाल पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
जायसवाल समाज भागलपुर की ओर से रविवार को मंदरोजा व सराय चौक के समीप एक होटल के सभागार में कुल देवता भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती सह जायसवाल पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बुडको के महाप्रबंधक प्रभात कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान सभी अतिथियों को कुल देवता राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रार्जुन की तस्वीर भेंट की गयी और पूजा घर में स्थान देने और अपनी नयी पीढ़ी को कुल देवता से अवगत कराने की अपील की गयी, ताकि अपने भगवान को पहचाने. सभी को अपने-अपने घर में तस्वीर लगाने को कहा. इसी क्रम में समाज के उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों व वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया. मंच का संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष शंभु प्रसाद जायसवाल ने कहा कि कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी को यह जयंती मनायी जाती है. अतिथियों का स्वागत महासचिव दिलीप जायसवाल व मीडिया प्रभारी राजकमल जायसवाल ने किया. अध्यक्षता अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने की. कार्यक्रम में ढोलबज्जा, नवगछिया, शाहकुंड, अकबरनगर, इंग्लिश चीचरौन, दुधैला, सुल्तानगंज, जीरोमाइल, रानीतालाब, घोंघा, शिवनारायणपुर, कहलगांव समेत जिले के विभिन्न स्थानों के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
स्वास्थ्य शिविर में बांटी नि:शुल्क दवा
जायसवाल समाज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. इसमें नि:शुल्क दवा भी बांटी गयी. 93 लोगों ने लाभ लिया. शिविर में गौरी शंकर चौधरी का योगदान रहा. बच्चों ने गीत, संगीत व नृत्य से अतिथियों का मनोरंजन किया. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता दीपकमल जायसवाल, राजेश जायसवाल, सिद्धांत प्रकाश, आर्यन जायसवाल, दिव्यांशी कुमारी, अदिति जायसवाल, अरूण चौधरी, बटेश्वर चौधरी, वकील चौधरी, प्रशांत जायसवाल, संजीवन जायसवाल, विनोद जायसवाल, कुमार नागार्जुन जायसवाल, ओम प्रकाश चौधरी, संजय जायसवाल, मुरारी कुमार जायसवाल, गौरव जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है