पदाधिकारी ने मेला का जायजा लिया
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने तेतरी दुर्गा मंदिर का जायजा लिया.
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने तेतरी दुर्गा मंदिर का जायजा लिया. इस संबंध में ऋतुराज ने बताया कि लोगों पर निगरानी रखने के लिए मंदिर परिसर में वाच टावर लगाए गए हैं. मंदिर परिसर में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. जो भी दंडाधिकारी अनुपस्थित होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी.
बड़ी दुर्गा मंदिर में अखाड़ा का उद्घाटन
बड़ी दुर्गा स्थान में गुरुवार रात राणा व्यायामशाला के अखाड़ा का उद्घाटन नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चन्द्र भूषण, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, बीडीओ संजीव कुमार, मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिवम चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखाड़ा खेला गया. मौके पर पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, सुभाष कुमार के अलावे समिति के सभी सदस्य व गणमान्य मौजूद थे. वहीं रात में जागरण का कार्यक्रम किया गया. समिति के सन्नी चौधरी ने बताया कि जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया.दूर-दूर से पूजा करने आते हैं श्रद्धालु
सुलतानगंज-मुंगेर एनएच-80 मुख्य मार्ग किनारे गनगनिया व कमरगंज के दुर्गा मंदिर में भक्त शारदीय नवरात्र में दूर-दूर से पहुंचते है. लोगों का कहना है कि मंदिर गंगा किनारे रहने के बाद भी आज तक बाढ़ से कोई नुकसान नहीं हुआ है. भक्त मां गंगा का दर्शन कर चरण स्पर्श करते हुए मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में मंदिर का निर्माण हुआ. सभी के सहयोग से मंदिर बना. वहीं गनगनिया दुर्गा मंदिर काफी पुराना है. बुजुर्ग ग्रामीण सुरेश सूर्य ने बताया कि पहले काफी पुराना मंदिर था. जिसके बाद घर-घर चंदा कर मंदिर का नवनिर्माण कराया गया.दुर्गापूजा को लेकर सुलतानगंज के बाजार में लाखों का कारोबार
मेला को लेकर कपड़ा व अन्य सामानों की खरीदारी सामान्य दिनों से अधिक रहा. सप्तमी पूजा पर नगर के कपड़ा दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. संभावना व्यक्त किया गया कि कपड़ा व्यवसाय में लाखों का कारोबार होता है. फल व पूजन सामग्री की बिक्री अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक हुआ. सोना-चांदी, चूड़ी, कॉस्मेटिक सामान, जूता, चप्पल की भी खरीदारी की गयी. भीड़ को लेकर बाजारों में देर रात तक विशेष चहल-पहल देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है