मिथुन यादव बने भागलपुर जिला परिषद के नये अध्यक्ष

भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर सोमवार को नाथनगर के जिला परिषद सदस्य मिथुन यादव निर्वाचित हुए. चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:54 PM

भागलपुर. भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर सोमवार को नाथनगर के जिला परिषद सदस्य मिथुन यादव निर्वाचित हुए. चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक हुई. पूर्व निर्धारित समय 11 बजे बैठक शुरू हुई. कई पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे. उन्हें बैठक में उपस्थिति होने का एक मौका देने के लिए आयोग के निर्देश पर एक घंटा इंतजार किया गया. 12 बजे तक इंतजार के बाद 12 बज कर एक मिनट पर चुनाव की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर नामांकन शुरू कराया गया. मिथुन यादव ने इकलौते प्रत्याशी के तौर पर नामांकन-पत्र दाखिल किया. फिर वोटिंग हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मिथुन यादव के जीत की घोषणा की. उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी जिला परिषद सदस्य बाहर आकर जीत पर खुशी व्यक्त की. चुनाव को लेकर समीक्षा भवन के आसपास पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी थी. ————————— एक ही प्रत्याशी होने के कारण वोट की गिनती नहीं की गयी. मिथुन यादव को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. घोषणा के बाद पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. यह प्रक्रिया हाइकोर्ट के आदेश और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर पूरी की गयी. –डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ————————- तीन महीने से चल रही थी कुर्सी की खींचतान पिछले तीन महीने से जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए खींचतान चल रही थी. इससे पहले जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के खिलाफ जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीडीसी व अध्यक्ष को आवेदन सौंपा था. फिर मामला हाइकोर्ट पहुंचा. इस बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठकें हुईं. अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर अखिर में हुई बैठक में पड़े वोट का रिजल्ट जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने हाइकोर्ट के आदेश पर जारी कर दिया था. अनंत कुमार के खिलाफ 18 मत पड़े थे, जो कुल 31 जिप सदस्यों की संख्या से आधे से अधिक होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इस तरह अनंत कुमार की कुर्सी चली गयी. बैठक का रिजल्ट राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को डीएम की ओर से भेजा गया. अध्यक्ष पद पर नये चुनाव कराने के अनुरोध पर अनुमति मिलने के बाद सोमवार को चुनाव कराया गया. दूसरी ओर हाइकोर्ट में चल रहे मामले में आदेश आने का भी इंतजार किया जा रहा है. —————————— विधिसम्मत तरीके से चुनाव हुआ है. हमलोग कोर्ट, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. हमलोग 19 सदस्य चुनाव में शामिल हुए. सभी पार्षद खुद को अध्यक्ष मान कर काम करें. मैं यही चाहता हूं. हरेक क्षेत्र का विकास होगा. अनंत कुमार पर लगे आरोप की जांच पार्षदों की बैठक में निर्णय लेने के बाद ही होगी. –मिथुन यादव, जिप अध्यक्ष, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version