पुलिसकर्मी को ही चुना लगा गए साइबर ठग, पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार
भागलपुर: नाथनगर के सीटीएस में ट्रेनिंग कर रहे पुलिसवाले को साइबर ठग ने 45 हजार का चूना लगा दिया है. इस संबंध में पीड़ित जवान ने थाने में आवेदन देकर साइबर ठगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.
भागलपुर: नाथनगर के सीटीएस में ट्रेनिंग कर रहे पुलिसवाले को साइबर ठग ने 45 हजार का चूना लगा दिया है. इस संबंध में पीड़ित जवान ने थाने में आवेदन देकर साइबर ठगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.
इस तरह हुई ठगी
जमालपुर के रहने वाले सिपाही नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह भालपुर जिला बल में कार्यरत है और नाथनगर प्रशिक्षण केंद्र में पीटीसी प्रशिक्षण प्रात कर रहा है. 22 जून को शाम 5ः40 बजे उसे मोबाइल पर 957081303 मोबाइल नंबर से फोन आया कि क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं, तो कार्ड नंबर बताइये. जिसके बाद मैंने पहले अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और फिर ओटीपी बता दिया. उसके कुछ देर बाद ही मोबाइल पर मेरे अकांउट से 45,746 रुपये की निकासी का मैसेज आया. थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.