Bhagalpur News: जलजमाव की समस्या जल्द होगी दूर, निकासी के लिए डाड़ की होगी सफाई

नगर परिषद के सभागार में विशेष बैठक का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:48 PM

– नाला उड़ाही, शौचालय, मूत्रलाय, पुल-पुलिया की सफाई पर जोर- नगर परिषद के सभागार में विशेष बैठक का आयोजन

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नगर परिषद सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. बैठक में जलजमाव की समस्या, नाला उड़ाही, शौचालय, मूत्रालय, पुल-पुलिया व सफाई कार्य पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने बारी-बारी से वार्डों में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से के पार्षदों ने बताया कि पूरे दक्षिणी क्षेत्र में बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पानी निकासी के लिए बड़ा नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. क्षेत्र में जो डाड़ है इसकी खुदाई भी नहीं की गयी है, जिससे जल जमाव की समस्या बनी रहती है. मुख्य पार्षद ने बताया कि जल जमाव की समस्या से निदान दिलाने के लिए बड़ा नाला का निर्माण कराया जायेगा. डाड़ की खुदाई व सफाई करायी जायेगी. बैठक में चर्चा की गयी कि जल जमाव से होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जायेगा. नगर प्रबंधक रवीश कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर डाड़ की खुदाई के लिए एक टीम से सर्वे कराया जायेगा. जलजमाव होने वाले स्थल को चिह्नित किया जायेगा. जेसीबी से कच्चा नाली बना कर जल निकासी कराने पर सहमति बनी.

सर्वे सर्वेक्षण में सुलतानगंज का रैकिंग बढ़ाया जायेगा

विशेष बैठक में सर्वे सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की गयी.बताया गया कि सर्वे सर्वेक्षण के तहत इस बार सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र को बेहतर अंक दिलाने का प्रयास किया जायेगा, जिसमें साफ-सफाई से लेकर शौचालय पर चर्चा की गयी. बताया गया कि शहर में मूत्रालय, शौचालय, कचरा उठाव, गीला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग उठाने की व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा. किसी को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version